IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग? मैनेजमेंट ने ले लिया फैसला

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ओपनिंग करने कौन आएगा? यदि आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं, तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ओपनिंग करने कौन आएगा? यदि आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं, तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma kl rahul yashasvi jaiswal

Team India Playing-11 for IND vs AUS Melbourne Test

Team India Opening Pair for IND vs AUS Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की ओर से ओपनिंग करने कौन आएाग? ये सवाल कई क्रिकेट फैंस के जहन में होगा. तो आइए आपको बताते हैं की अगले मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी कौन सी हो सकती है.

Advertisment

कौन करेगा ओपनिंग?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछले 3 मैचों में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में राहुल और यशस्वी ने मिलकर 201 रनों की पार्टनरशिप की और रिकॉर्ड बना दिया. इसलिए जब दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा वापस लौटे, तो उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी की. हालांकि, दूसरे टेस्ट में राहुल और यशस्वी की जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई फिर तीसरे टेस्ट में केएल राहुल ने बतौर ओपनर भारत के लिए बड़ी पारी खेली.

इसलिए मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में रोहित नंबर-6 पर और केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत करती नजर आ सकती है. 

प्लेइंग-11 में बदलाव होना मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है और अब मेलबर्न में जो जीतेगा, वह सीरीज में बढ़त बनाएगा. ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी. लेकिन, आपको बता दें कि भारतीय टीम अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी.

चूंकि, उनका बैटिंग ऑर्डर भी मजबूत है और गेंदबाजी इकाई भी अच्छा कर रही है. इसलिए अगले टेस्ट में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बिना बदलाव के मैदान पर उतर सकते हैं.

बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी में कुछ खास दम नहीं देखने को मिला है. पहले टेस्ट मैच को छोड़ दिया जाए, तो उसके बाद भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते ही दिखे हैं. इसलिए अब अगले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों के कंधों पर जिम्मेदारी होगी की वह रन बनाएं. आपको बता दें, MCG टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली फिर से बनेंगे RCB के कप्तान, टीम डायरेक्टर ने दिया हिंट

sports news in hindi Team India Opening Pair ind-vs-aus Team India Playing 11
      
Advertisment