/newsnation/media/media_files/2024/12/20/1tFv5DwiySmy9FJdkrRi.jpg)
IND vs AUS- ( Image- Social )
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के 3 टेस्ट हो चुके हैं. दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को 295 रन से जीता था जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. अब मेलबर्न और सिडनी में चौथा टेस्ट खेला जाना है. इन 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए स्कवॉड का ऐलान किया है. इसमें एक 19 साल के बल्लेबाज को जगह दी गई है जो 38 साल के दिग्गज के लिए खतरा बन सकता है.
इस 19 साल के बल्लेबाज को जगह
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए घोषित टीम से पिछले 3 टेस्ट में असफल रहे सलामी बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी को ड्रॉप करते हुए 19 साल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सैम कोंस्टास को जगह दी है. संभव है कि उन्हें 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरु हो रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया जाए.
ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर
सैम कोंस्टास को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू का मौका दिए जाने की चर्चा उनके प्रथम श्रेणी के आंकड़े को देखते हुए की जा रही है. 19 साल के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 11 प्रथम श्रेणी मैचों की 18 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 718 रन बनाए हैं. उनका औसत 42.23 रहा है और टॉप स्कोर 152 है. कोंस्टास ने भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में 107 रन की पारी खेली थी.
38 साल का बल्लेबाज हो सकता है ड्रॉप
ऑस्ट्रेलियाई टीम में सैम कोंस्टास को जगह दिया जाना 38 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए खतरे की घंटी है. ख्वाजा को टीम से ड्रॉप किया जा सकता है. उनका पिछले 3 टेस्ट में बेहद साधारण प्रदर्शन रहा है. ख्वाजा ने पिछले 3 टेस्ट की 6 पारियों में 8, 4, 13, 9, 21, 8 का स्कोर किया है. ऐसे में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को आसानी से चटाएगी धूल, यकीन ना हो तो देख लीजिए रिकॉर्ड