/newsnation/media/media_files/2024/12/20/Eb4d8svVZhLsJu5adJ34.jpg)
Rohit Sharma- (Image- Social )
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए 2024 मिलाजुला रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 17 साल बाद भारत को दूसरी बार टी 20 विश्व कप में चैंपियन बनाया. ये ऐसी उपलब्धि जिस रोहित शर्मा ताउम्र गर्व करेंगे और भारतीय क्रिकेट फैंस भी हमेशा याद रखेंगे लेकिन ये खिताबी जीत रोहित के लिए आखिरी उपलब्धि बन गई है. चैंपियन बनने के बाद रोहित के लिए मैदान से लगातार बुरी खबर ही आई है.
हिटमैन के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को एक बेहतरीन कप्तान माना जाता है. इसका सबूत उन्होंने टी 20 विश्व कप जीतवा कर दिया भी है लेकिन हिटमैन के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है जो पिछले 45 साल में किसी भारतीय कप्तान के नाम नहीं जुड़ा. रोहित पिछले 45 साल में ऐसे पहले भारतीय कप्तान हैं जिनके कप्तानी में भारत ने एक साल में (2024 में) एक भी वनडे नहीं जीता. ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड है. बता दें कि इस साल भारत को सिर्फ 3 वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेलने थे. इसमें 2 वनडे भारत हारा था जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
ये बुरा रिकॉर्ड भी रोहित के नाम
रोहित भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने घर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से गंवाई है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले न्यूजीलैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर थी. कीवी टीम ने पहली बार भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में मात दी और सीरीज 3-0 से जीती.
WTC फाइनल हुआ मुश्किल
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम का WTC 2025 के फाइनल में पहुंंचना तय माना जा रहा था. टीम इंडिया WTC रैंकिंग में पहले स्थान पर थी लेकिन कीवी टीम से मिली 3-0 से हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में मिली हार ने भारत के फाइनल खेलने पर ग्रहण लगा दिया है. 2021 और 2023 में फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया को अब अगले फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दोनों टेस्ट में हराने के साथ साथ साउथ अफ्रीका श्रीलंका टेस्ट सीरीज के परिणाम का भी इंतजार करना होगा.
ये भी पढ़ें-BCCI: 12 जनवरी को बीसीसीआई करने वाली है बहुत बड़ी घोषणा, भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम दिन
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 19 साल का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में, भारत के खिलाफ जड़ा था शतक, खतरे में 38 साल के दिग्गज की जगह