IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और कोलकाता ऐसी टीमें हैं जिन्हें अपना कप्तान नियुक्त करना है. संभव है कि ये टीमें जल्द ही अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर देंगी. लेकिन इसके पहले एक टीम ने न सिर्फ अपना कप्तान बदला बल्कि एक ऐसे दिग्गज गेंदबाज को कप्तानी सौंपी है जो फिलहाल एक राष्ट्रीय टीम का भी कप्तान है.
इस दिग्गज को मिली कप्तानी
आईपीएल 2025 से पहले साउथ अफ्रीका टी 20 लीग होनी है. इस लीग में मुंबई इंडियंस की टीम एमआई केपटाउन है. इस टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. एमआई केपटाउन ने दिग्गज स्पिनर और अफगानिस्तान के टी 20 कप्तान राशिद खान को कप्तान नियुक्त कर दिया है.
पिछले सीजन रहा खराब प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में पिछले सीजन एमआई केपटाउन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम 10 में से सिर्फ 3 मैच जीत सकी थी और अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी. राशिद इंजरी की वजह से पिछला सीजन नहीं खेले थे. पिछले सीजन टीम की कप्तानी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और IPL में लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके और टीम के मौजूदा कोच किरोन पोलार्ड थे. वे इस सीजन टीम का हिस्सा नहीं हैं.
IPL में शानदार प्रदर्शन
IPL में राशिद खान मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं हैं. वे 2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. इससे पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते थे. 2017 से 2024 के बीच खेले 121 IPL मैचों में राशिद 149 विकेट ले चुके हैं.
स्कवॉड पर नजर
क्रिस बेंजामिन, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, कॉनर एस्टरहुइजन, डेलानो पोटगीटर, रीज़ा हेंड्रिक्स, कॉलिन इनग्राम ट्रिस्टन, लुस बेन स्टोक्स, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान (कप्तान), कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, नुवान तुषारा, डेन पीड्ट
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछले 45 साल में किसी कप्तान के साथ ऐसा नहीं हुआ
ये भी पढ़ें- BCCI: 12 जनवरी को बीसीसीआई करने वाली है बहुत बड़ी घोषणा, भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम दिन
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 19 साल का बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में, भारत के खिलाफ जड़ा था शतक, खतरे में 38 साल के दिग्गज की जगह