/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/19/new-project-2022-01-12t145429170-49.jpg)
these two teams is best for ipl 2022 csk mumbai indians playing 11( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल की जब भी बात होती है तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) का नाम जरूर शामिल होता है और हो भी क्यों ना इन दो टीमों ने वह काम करके दिखाया है जो कि दूसरी बाकी टीमे नहीं कर पाई. मुंबई ने जहां पांचवा खिताब अपने नाम किया है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार अपने खाते में आईपीएल की ट्रॉफी दर्ज कराई है. आज हम दोनों ही टीमों के बारे में आपसे चर्चा करेंगे हो सकती है साथ में क्या इनकी कमजोरी और ताकत है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : हार्दिक ने किया ये काम तो होंगे आईपीएल से बाहर, बोर्ड ने दी चेतावनी
ये है चेन्नई की ताकत और कमजोरी
पहले बात करते हैं ताकत की. तो देखे चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. जिस तरीके से उन्होंने 2008 से ही कप्तानी का बोझ अपने कंधों पर ले रखा है और उसे सफलतापूर्वक पूरा भी कर रहे हैं. यह उनकी शानदार चालों का ही नतीजा है. अगर कमजोरी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के 2022 आईपीएल में गेंदबाजी थोड़ा कमजोर विकल्प दिखाई देती है. टीम के पास कोई भी लेग स्पिनर मौजूद नहीं है जो कि बड़ा नाम हो. आईपीएल के बीच में यह एक परेशानी का सबब बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें - PL 2022 : ये है आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग 11, शामिल है धाकड़ प्लेयर्स
ये है मुंबई की ताकत और कमजोरी
अब बात करते हैं मुंबई इंडियंस की. मुंबई इंडियंस की ताकत इनके कप्तान रोहित शर्मा हैं. साथ में बुमराह और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज पोलार्ड हैं. यह तीनों किसी भी परिस्थिति में मैच को पलटने के लिए अपने आप को आगे रख सकते हैं. अगर वही बात कमजोरी की करें तो इस बार टीम ने कोई भी बड़ा चेहरा अपने साथ नहीं जोड़ा है. हालांकि यह टीम छोटे प्लेयर्स को बड़ा बनाने में ही जादू दिखाती है. अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में. न्यूज़ नेशन टीम के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की प्ले इलेवन कुछ इस तरह की हो सकती है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : आईपीएल से पहले लगा BCCI को झटका, हो सकता है करोड़ों का नुकसान!
चेन्नई बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज, कॉनवे, मोईन अली, अंबाती रायडू, धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ब्रावो, दीपक चाहर, एडम मिल्न, तुषार देशपांड़े.
मुंबई बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डिवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह/ अर्जुन तेंदुलकर, मुरुगन अश्विन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह.