Hardik Pandaya IPL 2022 : आईपीएल 2022 का इंतजार बस खत्म होने को है. 26 मार्च के दिन महेंद्र सिंह धोनी की टीम भिड़ेगी अय्यर की टीम के साथ. फैंस उम्मीद यही कर रहे हैं जैसा इन टीमों ने पिछले साल फाइनल में अपनी ताकत दिखाई थी वही ताकत इस बार आईपीएल के पहले ही मैच में यह दोनों टीमें दिखाएंगी. लेकिन आज हम बात करने वाले हैं आईपीएल 2022 की नई टीम गुजरात टाइटंस की.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : कोलकाता के कप्तान ने बताई अपनी प्लेइंग 11, खतरनाक हैं खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के रूप में अपने साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी जोड़ा है. हालांकि क्या यह खिलाड़ी बेहतरीन कप्तान साबित हो पाएगा या फिर नहीं. यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इससे पहले हार्दिक पांड्या को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि अगर हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस को ध्यान नहीं रखा तो समझ लीजिए यह आईपीएल के बीच में ही बाहर हो सकते हैं.
IPL 2022 : आईपीएल से पहले लगा BCCI को झटका, हो सकता है करोड़ों का नुकसान!
दरअसल खबर यह है कि बीसीसीआई हार्दिक पांड्या से बोल चुका है कि आईपीएल के बीच में उनका फिटनेस कराया जाएगा जो कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में होगा. अगर हार्दिक उसमें पास हो जाते हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं. अगर हार्दिक पांड्या फेल हो गए तो उनको आईपीएल बीच में ही छोड़ना पड़ेगा. अभी आईपीएल से पहले ही हार्दिक का फिटनेस टेस्ट हुआ जिसमें वह पास हो गए लेकिन बीसीसीआई T20 वर्ल्ड कप के लिए कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती.