/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/19/897946-ipl-2020-83.jpg)
bcci is in big problem before ipl 2022 sourav ganguly csk ms dhoni( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत एक हफ्ते के अंदर होने वाली है. टीमों के साथ-साथ बोर्ड भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मैच खेला जाना है. लेकिन उससे पहले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और बोर्ड (BCCI) को बहुत बड़ा झटका लगा है. मामला जुड़ा हुआ है मीडिया राइट्स को लेकर. ये झटका बहुत बड़ा माना जा रहा है क्योंकि इस साल 2 नई टीमें आईपीएल से जुड़ गई हैं. ऐसे में राइट्स के जरिए बोर्ड करोड़ो कमा सकता है.
दरअसल हुआ ये है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने बोर्ड के उस अपील को ख़ारिज कर दिया जिसमें बोर्ड ने कोर्ट से अपील की थी कि इस आईपीएल सीजन वो एक नहीं बल्कि दो से ज्यादा चैंनलों को राइट्स देना चाहता है. लेकिन कोर्ट ने ये बात नहीं मानी है. जैसा आप जानते हैं कि इस साल स्टार इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है. इस साल BCCI कॉन्ट्रैक्ट से 20,000 करोड़ रूपये की कमाई होने का अनुमान कर रहा है.
आईपीएल में इस बार 10 टीमें शामिल हैं. इसलिए मैचों की भी संख्या ज्यादा है. बोर्ड का अनुमान भी से ठीक लग रहा है. आईपीएल की बात करें तो 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल को अपने नाम कर चुकी है वहीं 5 बार मुंबई इंडियंस आईपीएल की सरताज बन चुकी है.