/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/18/21d623a68e1a92cdde2ebe0c40e30fe9-37.jpg)
dc has best playing 11 in ipl 2022 rishabh pant devid warner msd csk ( Photo Credit : Twitter)
IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत बस होने को है. 26 मार्च से आपको आईपीएल के बेहतरीन मैच होते हुए नजर आएंगे. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच में है. उम्मीद है जिस तरह से आईपीएल ने अभी तक अपने फैंस को निराश नहीं किया है उसी तरह यह वाला सीजन भी आईपीएल का जानदार होगा. इस बार 2 टीमें भी जुड़ी हैं तो रोमांच भी दुगना होने की उम्मीद है. आज हम आपको बताते हैं उस टीम की प्लेइंग इलेवन जो आईपीएल 2022 की 10 टीमों में सबसे ऊपर नजर आ रही है.
सभी 10 टीमों को अगर आप देखेंगे तो आपको नजर आएगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम कुछ अलग नजर आ रही है. टीम के पास पृथ्वी शॉ से लेकर डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं अगर बॉलर की बात करें तो खलील अहमद के साथ-साथ मुस्तफिजुर रहमान भी है. ऐसे में यह टीम 2019, 2020 में जो कारनामा नहीं कर पाई वह 2022 के आईपीएल में करने जा रही है.
अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के रूप में टीम के पास सलामी बल्लेबाज हैं. वहीं मिशेल मार्श, ऋषभ पंत और सरफराज जैसे मिडिल ऑर्डर को जान देने के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं. अक्षय पटेल, यश धूल और ठाकुर टीम के फिनिशर के रोल में आपको नजर आएंगे. वहीं मुस्तफ़िज़ुर रहमान, एनरिक और चेतन सकारिया तेज गेंदबाजी में अपनी मदद करेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिषभ पंत, सरफराज, अक्षर पटेल, यश ढुल, शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिच नॉर्त्जे, और चेतन सकारिया.