Most Nervous Nineties Scores in IPL: आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल नर्वस नाइटीज का शिकार हुए. वह 90 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए और शतक पूरा नहीं कर पाए. ये आईपीएल में तीसरा मौका था, जब गिल नर्वस नाइटीज का शिकार हुए. तो क्या आपको मालूम है कि आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइटीज पर आउट होने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं.
टॉप पर हैं केएल राहुल
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार 90s के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. जी हां, केएल अब तक आईपीएल में 6 बार नर्वस नाइटीज का शिकार हुए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 98* रनों का रहा है.
डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जो 6 बार 90s के स्कोर पर आउट हुए हैं. 3 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले वॉर्नर इस लिस्ट में शामिल हैं.
शिखर धवन
IPL में सबसे ज्यादा बार 90s के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम आता है. धवन तो एक बार 99* के स्कोर पर भी नाबाद लौटे हैं. वैसे अपने आईपीएल करियर में वह 5 बार 90s का स्कोर बना सके.
विराट कोहली
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं और वह चौथे नंबर पर आते हैं. कोहली पहली बार 2013 में 90s के स्कोर पर लौटे. अब तक वह अपने आईपीएल करियर में 5 बार इस स्कोर पर लौटे हैं. एक बार विराट 99 के स्कोर पर भी आउट हुए थे, वरना उनके रिकॉर्ड में 9 शतक होते हैं.
जोस बटलर
IPL में 90s के स्कोर पर सबसे अधिक बार आउट होने वाली लिस्ट में जोस बटलर का नाम 5वें नंबर पर आता है और वह 4 बार इस स्कोर पर वापस लौटे हैं. IPL 2025 में 97* के स्कोर पर नाबाद अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 का नया लकी नंबर बन गया है '97', एक या दो नहीं 3-3 बार हुआ है साबित
ये भी पढ़ें: IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद