IPL में MI के लिए इन 5 बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा हैं नंबर 1

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगी. आईए जानते हैं कि इस टीम के लिए किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगी. आईए जानते हैं कि इस टीम के लिए किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma ( Image-Social Media)

Most Runs for Mumbai Indians in IPL: मुंबई इंडियंस 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है. 17 सीजन के बाद टीम का नाम लीग की शीर्ष और सफल टीमों में शुमार है. एमआई अबतक 5 खिताब जीत चुकी है. 2025 में टीम अपने छठे खिताब के लिए उतरेगी. एमआई की तरफ से पिछले 17 साल में सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रिकी पोटिंग, शान पोलॉक, किरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खेले हैं. रोहित अभी भी खेल रहे हैं. आईए देखते हैं कि आईपीएल के इतिहास में MI के 5 सबसे सफल बल्लेबाज कौन हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा

2011 से 2024 के बीच रोहित शर्मा ने MI के लिए 221 मैचों में 2 शतक और 36 अर्धशतक लगाते हुए 5731 रन बनाए हैं और टीम के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज हैं.

किरोन पोलार्ड

किरोन पोलार्ड एमआई इतिहास के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 2010 से 2022 के बीच 211 मैच में 18 अर्धशतक लगाते हुए 3915 रन उनके नाम हैं.

सूर्यकुमार यादव

तीसरे सफल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. टीम के लिए 98 मैचों में 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए वे 3033 रन बना चुके हैं.

अंबाती रायडू 

अंबाती रायडू ने 2010 से 2017 के बीच 136 मैच में 14 अर्धशतक लगाते हुए 2635 रन बनाए हैं. वे टीम के चौथे सफलतम बल्लेबाज हैं. 

सचिन तेंदुलकर

मुंबई इंडियंस के 5 वें सफलतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. 2008 से 2013 के बीच 91 मैच में 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए वे 2599 रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के 3 सफलतम बल्लेबाज, रोहित-विराट-सचिन का नाम शामिल नहीं

ये भी पढ़ें-  Gautam Gambhir: 'उसने KKR को अकेले चैंपियन नहीं बनाया...,' साथी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की खोल दी पोल

ये भी पढ़ें-  Gautam Gambhir और Rohit Sharma के बीच ईगो क्लैश, टीम इंडिया पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज बयान

Rohit Sharma IPL 2025 ipl mumbai-indians ipl-news-in-hindi SURYAKUMAR YADAV Sachin tendulkar Ambati Rayudu Kieron Pollard Most Runs for Mumbai Indians in IPL
      
Advertisment