Gautam Gambhir और Rohit Sharma के बीच ईगो क्लैश, टीम इंडिया पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच विराट कोहली के बीच अहम की लड़ाई है जिसकी वजह से भारतीय टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है. ये दावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच विराट कोहली के बीच अहम की लड़ाई है जिसकी वजह से भारतीय टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है. ये दावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने किया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gautam Gambhir and Rohit Sharma

Gautam Gambhir and Rohit Sharma (Photograph-Social Media)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहद निराशाजनक रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज 3-0 से हारने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर सहित पूरा कोचिंग स्टाफ निशाने पर है.

रोहित और गंभीर के बीच इगो क्लैश

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने रोहित शर्मा और गौतम गंभीर पर सनसनीखेज बयान दिया है. मनोज ने कहा है कि, रोहित शर्मा विश्व कप विजेता कप्तान हैं. वहीं गंभीर ने अपनी कप्तानी और बतौर मेंटर IPL खिताब जीता है, जो रोहित भी जीत चुके हैं. ऐसे में दोनों के बीच इगो क्लैश है और ये मैचों के परिणाम को प्रभावित कर रहा है.

कोचिंग टीम की आलोचना

मनोज तिवारी ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मार्ने मॉर्कल और बैटिंग कोच अभिषेक नायर की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि, इन दोनों से सवाल पूछा जाना चाहिए कि आखिर बल्लेबाज और गेंदबाज प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाए. ये उस समय क्या कर रहे थे. इनकी जिम्मेदारी निश्चित रुप से तय होनी चाहिए. बता दें कि इन दोनों को गंभीर की वजह से ही इन्हें कोचिंग टीम में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले KKR के खिलाड़ी ने 5 विकेट हॉल लेकर मचाई सनसनी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

जो कहते वो नहीं करते

मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) हेड कोच गौतम गंभीर पर खासे नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि, गंभीर के साथ समस्या है कि वो जो कहते हैं वो नहीं करते. उन्हें क्रेडिट लेने की आदत है. KKR 2012 और 2014 में या फिर 2024 में गौतम गंभीर की वजह से नहीं जीती. पिछले सीजन भी टीम के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया था और पिछले 2 बार टीम के अन्य खिलाड़ियों जिसमें मैं भी शामिल था, का अहम रोल रहा था. लेकिन गंभीर को क्रेडिट लेने कीि आदत है और वे इस जीत का क्रेडिट लेते हैं.

ये भी पढ़ें-IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा दुनिया का खूंखार ऑलराउंडर, BBL में सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया फिफ्टी, पंजाब किंग्स खुश

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे...', रोहित शर्मा पर दिग्गज का बयान, विराट को टेस्ट कप्तान बनाने की उठाई मांग

gautam gambhir cricket news in hindi manoj tiwary Rohit Sharma
Advertisment