IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा स्टार ऑलराउंडर, BBL में सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया फिफ्टी, पंजाब किंग्स खुश

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स का स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहा है. इस खिलाड़ी का फॉर्म में लौटना पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स का स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहा है. इस खिलाड़ी का फॉर्म में लौटना पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Glenn Maxwell

IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा दुनिया का खूंखार ऑलराउंडर (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहे हैं. कोई बल्ले से तो कोई गेंद से सनसनी मचा रहा है. इसी बीच पंजाब किंग्स के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुका है. पिछले सीजन ये ऑलराउंडर RCB का हिस्सा था, लेकिन बेहद की खराब प्रदर्शन रहा था. अब IPL 2025 से पहले ये खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नबीं बल्कि ग्लेन मैक्सवैल हैं.

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं ग्लेन मैक्सवैल

Advertisment

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवैल को अपने साथ जोड़ा था. अब आईपीएल 2025 से पहले मैक्सवैल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस वक्त वो बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं. मैक्सवैल ने BBL के एक मैच में मेलबर्न स्टार्स के लिए धमाकेदार पारी खेली. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन आखिरी में ग्लेन मैक्सवेल ने तूफारी पारी खेली.

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली धमाकेदार पारी

ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 181.25 का रहा. ऐसे में IPL 2025 से पहले मैक्सवेल का फॉर्म में आना पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर है. मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि फॉर्म में होते हैं तो अकेले ही मैच का रुख पलट देते हैं.

मैक्सवेल का पिछला सीजन रहा था खराब

IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के लिए खेले थे. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 54 रन बनाए थे. वहीं गेंद से सिर्फ 6 विकेट चटकाए थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने भरोसा जताया और टीम में शामिल किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए मैक्सवेल कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे...', रोहित शर्मा पर दिग्गज का बयान, विराट को टेस्ट कप्तान बनाने की उठाई मांग

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले KKR के खिलाड़ी ने 5 विकेट हॉल लेकर मचाई सनसनी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

IPL 2025 bbl ipl-news-in-hindi punjab-kings pbks Glenn Maxwell
Advertisment