Rohit Sharma: 'इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे...', रोहित शर्मा पर दिग्गज का बयान, विराट को टेस्ट कप्तान बनाने की उठाई मांग

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद से उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं. दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद से उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं. दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli (Image- Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. 3 टेस्ट मैचों में वे सिर्फ 31 रन बना सके थे. इस वजह से आखिरी टेस्ट भी वे नहीं खेल सके थे. 5 वें टेस्ट से रोहित के बाहर रहने के बाद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर सवाल उठने लगे हैं और तमाम दिग्गज क्रिकेटर और विशेषज्ञ उन्हें संन्यास लेने की सलाह देने लगे हैं. इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने भी रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दे दिया है.

Advertisment

नहीं जाएंगे इंग्लैंड 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. गिलक्रिस्ट का कहना है कि रोहित शर्मा का करियर अब समाप्ती की ओर है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. इन दोनों टूर्नामेंट में रोहित अच्छा खेल सकते हैं लेकिन इसके बाद वे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.मुझे नहीं लगता कि वो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाएंगे. 

विराट को बनाए कप्तान

एडम गिलक्रिस्ट ने इसके साथ ही भारत का अगला टेस्ट कप्तान विराट कोहली को बनाने की वकालत की है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि, विराट फिट हैं, अनुभवी हैं और कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं इसलिए WTC की अगली 2 साल की साइकल के लिए उन्हें कप्तान बना देना चाहिए. ये भारत के लिए बेहतर होगा.

रोहित की सोच अलग

बेशक रोहित शर्मा को संन्यास लेने या फिर टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी जा रही है लेकिन उनकी सोच इससे दूसरी है. सिडनी में खेले गए 5 वें टेस्ट के दौरान इरफान पठान से बात करते हुए उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था जिससे संन्यास का कोई संकेत मिले. उन्होंने इसके ठीक उलट ये कहा था कि एसी कमरे में लैपटॉप और पेन पेसिंल लेकर बैठने वाले संन्यास का सलाह नहीं दे सकते. 

ये भी पढ़ें-  Pat Cummins: पैट कमिंस इंजर्ड, फिट नहीं हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का कप्तान

ये भी पढ़ें-  Yuzvendra Chahal: 'तलाक की चर्चा के बीच ये सब...', युजवेंद्र चहल फैंस को करने वाले हैं हैरान

ये भी पढ़ें-   Travis Head: ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान

Virat Kohli Rohit Sharma Adam Gilchrist test cricket India Next Test Captain
      
Advertisment