Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा में हैं. चहल अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ चल रही तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में है. कई रिपोर्टों में ये दावा किया गया है दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर चुके हैं और तलाक की तरफ बढ़ रहे हैं. हालांकि इस पर अबतक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. इसी बीच चहल को लेकर एक और बड़ी खबर आई है.
ये कहां चले चहल?
धनाश्री वर्मा से तलाक की चर्चा की बीच खबरे ये हैं कि युजवेंद्र चहल बीग बॉस 18 में नजर आने वाले हैं. इससे भी अहम ये है कि वे इस शो में धनाश्री वर्मा के साथ ही नजर आने वाले हैं. चहल और धनाश्री का शो रविवार को प्रसारित होने वाला है. चहल के साथ पंजाब किंग्स के उनके 2 साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी नजर आ सकते हैं.
फिर बन सकता है मजाक
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं. खबर मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों को हाल के दिनों में एक साथ नहीं देखा गया है. इससे भी इनके बीच चल रही खबरों को हवा मिल रही है लेकिन अगर ये दोनों शो में साथ दिखते हैं और सबकुछ नॉर्मल होता है तो फिर तलाक की चल रही अफवाह पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकती है. फिर सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय इस जोड़ी का मजाक बन सकता है उन्हें ट्रोल होना पड़ सकता है.
प्रदर्शन नहीं आता काम
युजवेंद्र चहल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें जब और जहां मौका मिला, अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन चाहें भारतीय टीम हो या फिर IPL की टीम उनकी अहमियत को नहीं समझ पाती. यही वजह है कि अच्छे प्रदर्शन और आंकड़े के बाद भी वे भारतीय टीम से बाहर हैं. वहीं RCB और RR ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया था. अच्छी बात ये है कि उन्हें 18 करोड़ की बड़ी कीमत देकर उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले Bigg Boss 18 में नजर आ सकते हैं पंजाब किंग्स के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'उससे छेड़छाड़ मत करो, वो चाहे तो कल दोहरा शतक लगा दे...', विराट पर विश्व विजेता कप्तान का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- Travis Head: ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान