/newsnation/media/media_files/2025/01/09/0FTiUNcnTMTJTMofP4Q3.jpg)
IPL 2025 से पहले Bigg Boss 18 में नजर आ सकते हैं पंजाब किंग्स के ये 3 खिलाड़ी ( Image- Social Media)
Punjab Kings players in Big Boss 18 ahead of IPL 2025: क्रिकेटर्स और मनोरंजन की दुनिया का नाता बहुत गहरा है. अक्सर इन दोनों ही क्षेत्र के लोगों को एक साथ देखा जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग का भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सीधा नाता है. शाहरुख खान और जूही चावला जहां केकेआर के को ऑनर हैं तो पंजाब किंग्स की को ऑनर प्रीति जिंटा है. अब पंजाब किंग्स के 3 खिलाड़ी भी एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. ये तीनों ही टीम के बड़े खिलाड़ी हैं.
ये 3 दिग्गज आ सकते हैं नजर
रिपोर्टों के मुताबिक बीग बास 18 में में रविवार को प्रसारित होने वाले शो में पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह नजर आ सकते हैं. खबर ये भी है कि चहल अपनी पत्नी धनाश्री वर्मा के साथ नजर आ सकते हैं.
फैंस के लिए सरप्राइज
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा के बीच तलाक होने के अफवाह की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. ये खबर मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दोनों के इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो करने की खबर भी आई थी. इन सबके बीच अगर ये दोनों शो में साथ दिखते हैं और सबकुछ नॉर्मल होता है तो फिर तलाक की चल रही अफवाह पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकती है.
तीनों टीम के महंगे खिलाड़ी
श्रेयस, चहल और शशांक तीनों ही पंजाब किंग्स के बड़े और महंगे खिलाड़ी हैं. शशांक ने आईपीएल 2024 में करिश्माई प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 5.5 करोड़ में रिटेन कर लिया था. ऑक्शन में श्रेयस को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा. वे आईपीएल इतिहास के दूसरे और पंजाब किंग्स के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं चहल को टीम ने 18 करोड़ में खरीदा था.
ये भी पढ़ें- Travis Head: ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान
ये भी पढ़ें-IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए गुड न्यूज, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन देख खुश होंगे कप्तान संजू सैमसन