Travis Head: भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर आने वाली है. श्रीलंका अपनी जमीन पर हमेशा एक मजबूत प्रतिद्वंदी टीम रही है. इसलिए इस सीरीज के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम (Australia squad for Sri Lanka test series) का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
ट्रेविस हेड को बड़ी जिम्मेदारी
श्रीलंका दौरे (SL vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नियमित कप्तान पैट कमिंस नहीं हैं. वे निजी कारण से इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इस वजह से पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को एक बार फिर से इस दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं ट्रेविस हेड को उपकप्तान बनाया गया है. हेड को कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का दावेदार माना जाता है. ऐसे में उन्हें उपकप्तानी देना उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर तैयार करने की प्रकिया के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि हेड पूर्व में टी 20 में कप्तानी कर चुके हैं.
इस ऑलराउंडर को जगह नहीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर मिशेल मार्श पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वे गेंद और बल्ला दोनों से ही अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे. इसी वजह से उन्हें 5 वें टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था. पैट कमिंस के नहीं होने के बाद भी उन्हें श्रीलंका सीरीज में मौका नहीं दिया गया है.
इस युवा खिलाड़ी की वापसी
भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के बाद ड्रॉप हुए मैक्सविनी टीम में लौट आए हैं तो वहीं आखिरी टेस्ट में डेब्यू करने वाले वेबस्टर अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. हेजलवुड इंजरी की वजह से बाहर हैं, स्कॉट बोलैंड टीम में हैं. सिन एबॉट भी वापस आए हैं. एलेक्स कैरी के साथ दूसरे विकेटकीपर जोश इंग्लिश हैं.
ऑस्ट्रेलिया स्कवॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
ये भी पढ़ें- Dhanashree Verma: 'मैं अपनी सच्चाई पर...,' युजवेंद्र चहल से तलाक की खबर पर धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात