Pat Cummins: पैट कमिंस इंजर्ड, फिट नहीं हुए तो चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी बन सकता है ऑस्ट्रेलिया का कप्तान

Pat Cummins: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बेहद बुरी खबर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इंजरी से जूझ रहे हैं और उन पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins (Image- Social Media)

Pat Cummins: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से पाकिस्तान में हो रही है. वनडे विश्व कप 2023 की विजेता और हाल ही में भारत को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 3-1 से शिकस्त देने वाली ऑस्ट्रेलिया की नजर इस इवेंट को जीतने पर है. इवेंट की शुरुआत से ठीक 40 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा तगड़ा झटका लगा है. कप्तान पैट कमिंस गंभीर इंजर्ड हैं और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं.

Advertisment

दर्द से जूझ रहे हैं कमिंस 

पैट कमिंस लंबे समय से टखने की चोट से जूझ रहे हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी अहम थी इसलिए वे दर्द के बावजूद खेले. लेकिन अब उन्होंने श्रीलंका टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है और टखने का पूर्ण इलाज कराना चाहते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि, कमिंस लंबे समय से दर्द से जूझ रहे हैं, वे श्रीलंका सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, पिता बनने जा रहे हैं इसलिए उन्होंने छुट्टी ली है लेकिन इस दौरान वे अपने टखने का स्कैन करवाएंगे. रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि समस्या कितनी गंभीर है और वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं.

ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान

अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट नहीं हुए तो फिर इस मेगा इवेंट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ को कप्तान बना सकती है. कमिंस की गैरमौजूदगी में श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए स्मिथ को ही कप्तान बनाया गया है. स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिलहाल कोई ऐसा नहीं है जिसे बड़े इवेंट में कप्तानी का अनुभव हो. टी 20 विश्व कप 2024 में मिशेल मार्श की कप्तानी असरहीन रही थी. वे फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म भी हैं. ऐसे में स्मिथ का दावा मजबूत है. वे 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं.

ऐसा रहा है रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है. स्मिथ ने 58 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. उसमें 30 मैच ऑस्ट्रेलिया जीती है जबकि 25 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.  

ये भी पढ़ें-  Steve Smith: ये बनेगा भारत का स्टीव स्मिथ, बैटिंग स्टाइल देख आप भी यही कहेंगे, देखें Video

ये भी पढ़ें-  Yuzvendra Chahal: 'तलाक की चर्चा के बीच ये सब...', युजवेंद्र चहल फैंस को करने वाले हैं हैरान

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: 'उससे छेड़छाड़ मत करो, वो चाहे तो कल दोहरा शतक लगा दे...', विराट पर विश्व विजेता कप्तान का बड़ा बयान

steve-smith Champions Trophy 2025 Australia Cricket Team Pat Cummins pat cummins news Australia Cricket Team Captain Champions Trophy 2025 News
      
Advertisment