Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस वक्त काफी सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि उनके कोचिंग में टीम इंडिया लगातार सीरीज हारती जा रही है. हाल ही में टीम इंडिया ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवाई है. जिसके बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म के साथ-साथ गंभीर पर भी खूब चर्चा हो रही है. गंभीर के हेड कोच बनने से पहले खूब चर्चा हुई थी कि वह KKR की तरह टीम इंडिया में भी अच्छा काम करेंगे, लेकिन अब उनके एक साथी खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है.
3 बार चैंपियन बन चुकी है KKR
बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद IPL 2024 में गंभीर की मेंटॉरशिप में KKR तीसरी बार चैंपियन बनी. इसके बाद से गंभीर काफी सुर्खियों में आ गए थे, कि उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जाएगा और वो टीम को आगे ले जाएंगे, लेकिन उनकी कोचिंग में टीम इंडिया अपना रिकॉर्ड भी गंवा रही है. अब उनके साथी खिलाड़ी ने खुलासा करते हुए बताया कि गंभीर ने अकेले KKR को चैंपियन नहीं बनाया.
साथी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की खोली पोल
केकेआर के पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि गंभीर ने अकेले KKR को चैंपियन नहीं बनाया बल्कि सभी खिलाडियों ने योगदान दिया था. उन्होंने कहा कि योगदान सबका रहा, लेकिन क्रेडिट सिर्फ गौतम गंभीर को मिला.
एक मीडिया चैनल पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "गौतम गंभीर ने KKR को अकेले दम पर खिताब नहीं दिलाया. हम सभी ने एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन किया. जैक कैलिस, सुनील नरेन और मैं, सभी ने योगदान दिया. लेकिन क्रेडिट किसने लिया? ऐसा माहौल और PR है जो गंभीर को सारा क्रेडिट लेने की इजाजत देता है."
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा दुनिया का खूंखार ऑलराउंडर, BBL में सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया फिफ्टी, पंजाब किंग्स खुश
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे...', रोहित शर्मा पर दिग्गज का बयान, विराट को टेस्ट कप्तान बनाने की उठाई मांग