Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. आखिरी एडिशन 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था. 2025 में 9 वां एडिशन खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान में 19 फरवरी से हो रही है. इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट का ये सबसे बड़ा और रोमांचक टूर्नामेंट होता है ऐसे में क्रिकेट फैंस के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह रहता है. पिछले 8 एडिशन में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अनेक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
भारतीय टीम का भी चैंपियंस ट्रॉफी में दबदबा रहा है. 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था. इसके अलावा गांगुली कप्तानी में 2000 का फाइनल खेलने के बाद 2022 में टीम इंडिया गांगुली की कप्तानी में ही इस टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता रही थी. आईए देखते हैं कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की तरफ से किन 3 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टॉप 3 में रोहित, कोहली और सचिन का नाम नहीं है.
शिखर धवन
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाए हैं. 2013 और 2017 के 2 एडिशन खेल 10 मैचों में 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 701 रन बनाए हैं. ओवरऑल वे तीसरे नंबर पर हैं.
सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दूसरे सफल बल्लेबाज हैं. 1998 से 2004 के बीच 13 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 665 रन बनाए हैं. वे ओवरऑल 5 वें नंबर पर हैं.
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. 1998 से 2009 के बीच द्रविड़ ने 19 मैचों की 15 पारियों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 627 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: 'उसने KKR को अकेले चैंपियन नहीं बनाया...,' साथी खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की खोल दी पोल
ये भी पढ़ें- IPL Records: आइपीएल के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने खेली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, जानें कौन है नंबर 1
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा दुनिया का खूंखार ऑलराउंडर, BBL में सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया फिफ्टी, पंजाब किंग्स खुश