IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग मे से एक है. यह लीग बड़े शॉट्स, चौके, छक्के और रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है. हर मैच में बल्लेबाज अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार बल्लेबाज पिच पर जमने के लिए या टीम के दबाव में होने पर डॉट बॉल खेलते हैं. आईपीएल में कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेली हैं. आइए जानते हैं उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेली हैं.
1. विराट कोहली
विराट कोहली का नाम सुनते ही दिमाग में एक ऐसा बल्लेबाज आता है, जो हर मैच में रन बनाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, विराट ने 252 मैचों में 1986 डॉट गेंदें खेली हैं? ये आंकड़ा बड़ा जरूर है, लेकिन विराट की Consistency और उनके बनाए गए रन इस बात को साबित करते हैं की विराट आज भी आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं.
2. शिखर धवन
दूसरे नंबर पर हैं गब्बर के नाम से फेमस खिलाड़ी शिखर धवन. धवन ने 222 मैचों में 1977 डॉट गेंदें खेली हैं. शिखर धवन ने अब ipl और इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. इस साल शिखर आईपीएल में नजर नहीं आएंगे.
3. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 245 पारियों में 1865 डॉट गेंदें खेली हैं. रोहित की बल्लेबाजी क्लासिक है, लेकिन शुरुआत में वह संभलकर खेलते हैं, जिससे डॉट बॉल्स की संख्या बढ़ जाती है. बावजूद इसके, रोहित आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तानों और बल्लेबाजों में से एक हैं.
4. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम चौथे नंबर पर है. उन्होंने 187 पारियों में 1722 डॉट गेंदें खेली हैं. वॉर्नर शुरुआत में थोड़ा समय लेते हैं, लेकिन एक बार क्रीज पर जम जाने के बाद उनकी आक्रामक बल्लेबाजी विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बन जाती है.आइपीएल 2025 में डेविड वार्नर को किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
5. रॉबिन उथप्पा
पांचवें स्थान पर हैं रॉबिन उथप्पा. उन्होंने 197 पारियों में 1472 डॉट गेंदें खेली हैं.
डॉट गेंदें खेलना क्रिकेट का हिस्सा है. बड़े खिलाड़ी भी कभी-कभी रन बनाने के बजाय परिस्थिति को समझने और पिच पर टिकने को पहले रखते हैं.