/newsnation/media/media_files/2025/01/01/vF5kCItgvCDdXFbCdzOn.jpg)
IPL 2025: DC की प्लेइंग XI में होंगे ये 4 विदेशी खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन ( Image- Social )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में मजबूत टीम तैयार की है. आईए जानते हैं कि डीसी की प्लेइंग XI में 4 विदेशी खिलाड़ी कौन हो सकते हैं.
IPL 2025: DC की प्लेइंग XI में होंगे ये 4 विदेशी खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन ( Image- Social )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन डीसी के लिए शानदार रहा था. टीम ने ऑक्शन में देशी और विदेशी कई बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे थे. इन खिलाड़ियों के दम पर डीसी पहली बार आईपीएल का खिताब जीतने के सपने देख रही है. आईए देखते हैं कि अगले सीजन के लिए डीसी के पास कौन से ऐसे 4 विदेशी खिलाड़ी हैं जो निश्चित रुप से उसकी प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. इसमें 2 खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों को चैंपियन बना चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 से 2024 तक आरसीबी की कप्तानी करने वाले धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को टीम से जोड़ा था. फाफ ओपनिंग करते हैं और मीडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं. उनके आने से टीम मजबूत हुई है. वे निश्चित रुप से डीसी की IPL 2025 की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे. बता दें कि फाफ 2018 और 2021 में सीएसके को चैंपियन बना चुके हैं.
जैक फ्रेजर मैकगर्क को 2024 में डीसी ने साइन किया था. दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज अपनी तूफानी बैटिंग से टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. मैकगर्क ने 9 मैचों में 234 ले उपर की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 28 छक्के और 32 चौके लगाए थे. वे अगले सीजन में राहुल या फिर फाफ के साथ बैटिंग करते नजर आ सकते हैं.
ट्रिस्टन स्टब्स ने भी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उसी वजह से टीम ने उन्हें 10 करोड़ में रिटेन किया था. स्टब्स ने पिछले सीजन 14 मैचों में 190 से उपर की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 54 की औसत से 378 रन बनाए थे. वे आईपीएल 2025 में डीसी की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे.
मिचेल स्टॉर्क को डीसी ने ऑक्शन में 11.75 करोड़ में खरीदा था. स्टॉर्क विश्व क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज हैं और पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. स्टॉर्क ने पिछले सीजन 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे. प्ले ऑफ और फाइनल में उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी. फाइनल में 3 ओवर में 14 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए थे. डीसी में उनके आने टीम की गेंदबाजी घातक हो गई है और वे निश्चित रुप से टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे.
ये भी पढे़ं- IPL 2025: नीतीश कुमार रेड्डी को 2023 में मिले थे 20 लाख, आईपीएल 2025 के लिए SRH कितना दे रही है?
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: यॉर्कर किंग का जादु, रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह