/newsnation/media/media_files/2025/01/01/4lQiN5rjpT5gtSHM1SXB.jpg)
Jasprit Bumrah: यॉर्कर किंग का जादु, रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह (Image- Social )
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस गेंदबाज ने अकेले दम ही कंगारुओं की हालत खराब कर दी है. मेलबर्न टेस्ट में अपने करियर के 200 विकेट पूरे करने वाले बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा मुकाम हासिल किया है जो उनसे पहले कोई भारतीय गेंदबाज हासिल नहीं कर सका है.
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास
आईसीसी ने हाल ही में टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग में टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिग में जसप्रीत बुमराह 907 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. 907 अंक आजतक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हासिल नहीं किए हैं. इस तरह बुमराह टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
🚨 JASPRIT BUMRAH - INDIA'S HIGHEST RATED BOWLER IN HISTORY WITH 907 POINTS. 🚨 pic.twitter.com/M3CVxSYnrW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2025
Jasprit Bumrah ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है. बुमराह से पहले आईसीसी की टेस्ट रैंकिग गेंदबाजी में टॉप अंक वाले भारतीय गेंदबाज हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन थे. अश्विन ने 904 अंक हासिल किए थे. इस दिग्गज ने ब्रिसबेन टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था.
Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया में लगाई है आग
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी सीरीज में भारत के ही नहीं सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज हैं. बुमराह 4 टेस्ट में 30 विकेट ले चुके हैं. हाल में संपन्न मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट लिए थे. बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कपिल देव के 1992 में लिए सर्वाधिक 25 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. इस गेंदबाज ने पिछले टेस्ट में अपने करियर के 200 विकेट भी पूरे किए. उनके 44 टेस्ट में 203 विकेट हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah की ये गेंद 2024 की सर्वश्रेष्ठ गेंद है, घुटने के बल गिर आउट हुआ था बल्लेबाज, देखें Video
ये भी पढ़ें- Sydney Test IND vs AUS: सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है? वजह आपको जरूर जाननी चाहिए