Sydney Test IND vs AUS: सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है? वजह आपको जरूर जाननी चाहिए

Sydney Test IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जा रहा है. इसे पिंक टेस्ट कहा जा रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Why IND vs AUS Sydney Test is being called pink test know the reason

Sydney Test IND vs AUS: सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है? वजह आपको जरुर जाननी चाहिए (Image-Social )

Why IND vs AUS Sydney Test is being called pink test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2025 से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए सिडनी पहुंच गई हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिंसबर से एडिलेड में खेला गया था. इसे पिंक बॉल टेस्ट कहा गया था और ये गुलाबी गेंद से खेला गया था. सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट कहा जा रहा है. ये गुलाबी गेंद से नहीं बल्कि लाल गेंद से ही खेला जाएगा. फिर इसे पिंक टेस्ट क्यों कहा जाता है. आईए जानते हैं इसके पीछे की कहानी क्या है.

Advertisment

Sydney Test IND vs AUS: पहले टेस्ट को कहा जाता है 'पिंक टेस्ट'

पिंक टेस्ट का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी. साल का पहला टेस्ट जो ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है उसे पिंक टेस्ट कहा जाता है. सिडनी टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी और साल का पहला है. इसलिए इसे पिंक टेस्ट कहा जा रहा है. पिंक टेस्ट लाल गेंद से ही खेला जाता है. इसमें खिलाड़ी गुलाबी कैप पहनते हैं.  उनका नाम भी गुलाबी रंग से लिखा होता है. साथ ही स्टेडियम का हर हिस्सा गुलाबी रंग में रंगा होता है. इसके पीछे गहरा अर्थ है.  

Sydney Test IND vs AUS: इस वजह से दिया गया ये नाम?

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नि जेना मैक्ग्रा की 2008 में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से मौत हो गई थी. जेना की याद में मैक्ग्रा ने एक फाउंडेशन की शुरुआत की थी जिसका लक्ष्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है और इस बीमारी से ग्रसित रोगियों को सहायता प्रदान करना है. इसी लक्ष्य के पूर्ति के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से 2009 में पिंक टेस्ट की शुरुआत हुई थी. मैक्ग्रा के इस फाउंडेशन को ऑस्ट्रलियन क्रिकेट बोर्ड भी पूरा समर्थन देता है और पिंक टेस्ट को कराकर उन्हें सहयोग देता है.  

Sydney Test IND vs AUS: भारत के लिए अहम है टेस्ट 

भारतीय टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी. एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत सीरीज में 2-1 से पीछे हो गया है. अगर भारत को सिरीज ड्रॉ करनी है और सम्मान बचाना है तो सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी.

ये भी पढ़ें-  Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा के बारे में चल रही इस खबर में कितनी सच्चाई है? विश्वास करना मुश्किल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दुनिया के ये 5 खूंखार खिलाड़ी पंजाब किंग्स की बदलेंगे किस्मत, प्रीति जिंटा को दिलाएंगे पहली ट्रॉफी

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025 से पहले एक भी ODI मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, क्या टूर्नामेंट से कटने वाला है पत्ता?

cricket news in hindi What is Pink Test ind-vs-aus Pink Test Sydney Test
      
Advertisment