IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने दिल खोलकर खिलाड़ियों पर पैसे खर्च किए. पंजाब किंग्स ने एक बेहद ही मजबूत टीम तैयार कर ली है. टीम के पास दुनिया के 3 स्टार ऑलराउंडर भी शामिल हैं. इसके अलावा टीम के पास कई स्टार बल्लेबाज भी मौजूद हैं जो आईपीएल 2025 में PBKS को चैंपियन बना सकते हैं. चलिए उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं तो इस सीजन पंजाब के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे
मार्कस स्टोइनिस
पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल 2025 की नीलामी में खरीदा. अब एक बार फिर मार्कस स्टोइनिस की पंजाब किंग्स में वापसी हो रही है. स्टोइनिस एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच को रुख मोड़ देते हैं. पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ सुपर जाइटंस के लिए खेलते हुए तूफानी शतक जड़ा था. मार्कस स्टोइनिस ने अब तक 96 आईपीएल मैचों में 1866 रन बनाए हैं. इसके अलावा 43 विकेट भी चटकाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल किया.मैक्सवेल पहले ही पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. हालांकि पिछला सीजन मैक्सवेल का बेहद ही खराब रहा था, लेकिन फिर भी पंजाब ने उनपर भरोसा जताया है. मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि अगर फॉर्म हैं तो उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल हो जाता है.
मार्को जानसेन
पंजाब किंग्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन को भी अपने साथ जोड़ा है. लंबे कद के मार्को यानसेन के पास बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता है. यानसेन ने अब तक 21 आईपीएल मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बल्ले से 600 रन बनाए हैं. पिछले सीजन वो SRH के लिए खेले थे.
जोश इंग्लिस
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जो इंग्लिस IPL 2024 में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. जो इंग्लिस ने इसी साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाया था. उन्होंने 49 गेंदों पर 7 चौकों और 7 छक्कें की मदद से 103 रनों की पारी खेली थी. अब वो IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए तहलका मचाते नजर आएंगे.
अजमतुल्लाह उमरजई
पंजाब किंग्स ने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को भी टीम में शामिल किया है. इस ऑलराउंडर ने पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. अजमतुल्लाह उमरजई ने पिछले सीजन GT के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 4 विकेट चटकाए थे और बल्ले से 42 रन बनाए थे. अब IPL 2025 में भी पंजाब किंग्स की इनसे काफी उम्मीदें होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी है सबसे खूंखार, एक ने 7 तो एक ने जड़े हैं 4 आईपीएल शतक
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले एक भी ODI मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, क्या टूर्नामेंट से कटने वाला है पत्ता?