New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/01/7kHc8KWhIuYgRME6kPpc.jpg)
Glenn Maxwell: गेंद बाउंड्री में जा चुकी थी, उड़ते हुए आए ग्लेन मैक्सवेल, पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें Video ( Image-Social )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Glenn Maxwell: गेंद बाउंड्री में जा चुकी थी, उड़ते हुए आए ग्लेन मैक्सवेल, पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें Video ( Image-Social )
Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जितने अच्छे बल्लेबाज हैं. उतने ही अच्छे गेंदबाज हैं और उससे भी बेहतरीन फिल्डर हैं. मैक्सवेल अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन लगातार करते रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया में बीग बैश लीग खेली जा रही है. इस लीग में मैक्सवेल ने अपनी जोरदार फिल्डिंग का ऐसा नमूना पेश किया है जिसे देख दर्शक हैरान हैं.
ग्लेन मैक्सवेल बीग बैश लीग में मार्क्स स्टॉयनिस की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टॉर्स की तरफ से खेल रहे हैं. ब्रिसबेन हिट की खिलाफ हुए मैच में मैक्सवेल ने 4 कैच पकड़े. इसमें ओसामा मीर की गेंद पर विल प्रेस्टविज का ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख फैंस शॉक हैं और उन्हें टी 20 विश्व कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव द्वारा डेविड मिलर का लिया गया कैच याद आने लगा है.
ओसामा मीर की गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाज विल प्रेस्टविज ने लांग ऑफ की दिशा में उठा के मारा. शॉट लगाने के बाद बल्लेबाज इस बात को लेकर आश्वस्त था कि गेंद बाउंड्री लाइन को क्रास करते हुए छक्का हो चुकी है लेकिन इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल आ गए. मैक्सवेल ने उड़ते हुए पहले दाएं हाथ गेंद को पकड़ा फिल्ड के बाहर फेंका और बाउंड्री से अंदर आते हुए आसानी से कैच पकड़ बल्लेबाज को पेवेलियन भेज दिया. ये एक बेहद अविश्वसनिय कैच था.
WHAT A CATCH BY GLENN MAXWELL...!!!! 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2025
- ONE OF THE GREATEST IN BBL HISTORY. pic.twitter.com/X8mzx9sisR
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल का बड़ा चेहरा हैं. वे लंबे समय से आरसीबी से जुड़े थे लेकिन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऑक्शन के दौरान टीम ने उनके लिए RTM का प्रयोग भी नहीं किया. लेकिन पंजाब किंग्स इस ऑलराउंडर की क्षमता को जानती थी. वे इस टीम के लिए खेल चुके हैं और इसी टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने शोहरत पाई थी. IPL 2025 में मैक्सवेल पंजाब के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: यॉर्कर किंग का जादु, रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah की ये गेंद 2024 की सर्वश्रेष्ठ गेंद है, घुटने के बल गिर आउट हुआ था बल्लेबाज, देखें Video