How much Nitish Kumar Reddy is getting from SRH for IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया दौर से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले नीतिश कुमार रेड्डी को भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी जीवटता और धैर्य के दम पर शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ टीम इंडिया मैनेजमेंट का दिल जीता है बल्कि करोड़ों फैंस का भी दिल जीता है. नीतिश IPL में SRH का हिस्सा हैं. आईए जानते हैं कि अगले सीजन (IPL 2025) के लिए टीम उन्हें कितने पैसे दे रही है.
2023 में मिले थे 20 लाख
नीतिश रेड्डी को SRH ने 2023 में टीम से जोड़ा था. तब इस खिलाड़ी को 20 लाख रुपये मिले थे. 2023 और 2024 में इन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और ये बताया कि मौका मिलने पर वे टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं. नीतिश की इसी क्षमता को देखते हुए हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था.
IPL 2025 के लिए मिले इतने करोड़
नीतिश कुमार रेड्डी को 2024 में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने पर्याप्त मौके दिए और इसका फायदा इस खिलाड़ी ने उठाया और टीम के लिए कई अहम पारियां खेलते हुए मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई. न सिर्फ बैट से बल्कि गेंद से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से SRH ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया था. 2 साल में 20 लाख से 6 करोड़ की नीतिश की यात्रा काफी प्रेरणादायी है.
Nitish Kumar Reddy के IPL में प्रदर्शन पर नजर
आईपीएल में नीतिश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 2023 में नीतिश ने महज 2 मैच खेले थे और उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला था जबकि गेंदबाजी में उन्हें सिर्फ 5 ओवर मिले थे जिसमें वे विकेट नहीं ले सके. 2024 उनके लिए यादगार रहा. 2024 में वे 13 मैच खेले और 142 से उपर की स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतक लगाते हुए 303 रन बनाए थे. उनका टॉप स्कोर नाबाद 76 रहा था. वहीं 13.1 ओवर की गेंदबाजी में 3 विकेट उनके नाम रहे थे.
ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell: गेंद बाउंड्री में जा चुकी थी, उड़ते हुए आए ग्लेन मैक्सवेल, पकड़ा क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें Video
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: यॉर्कर किंग का जादु, रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: क्या विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल सिडनी टेस्ट में 2015 वाला जादु कर पाएंगे? सहम गई थी ऑस्ट्रेलिया