/newsnation/media/media_files/2024/11/29/X1QsNXRbaiY17ErXGVv0.jpg)
आईपीएल 2025 में 3 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर समेत कई बड़े खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, लेकिन युवा खिलाड़ी भी कम नहीं रहे. नीलामी में कुछ युवा प्लेयर्स पर भी बोली लगी है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे युवा प्लेयर्स के बारे में जो मौका मिलने पर आगामी सीजन में धमाल मचा सकते हैं.
मुंबई इंडियंस में शामिल हुए अल्लाह गजनफर
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर को 4.20 करोड़ में खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. इस युवा गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. गजनफर ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 8 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 12 विकेट चटकाए हैं.
वैभव सूर्यवंशी बने राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा
IPL 2025 की नीलामी में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा है. वैभव ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ यूथ टेस्ट में अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थी. अगले सीजन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो कमाल कर सकते हैं.
पंजाब किंग्स ने मुशीर खान को खरीदा
पंजाब किंग्स ने सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है. मुशीर लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने इस साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में 2 शतक जड़े थे. इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब IPL 2025 में भी वो अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं एक से बढ़कर एक चैंपियन खिलाड़ी, मैदान पर मचा रहे हैं तबाही
यह भी पढ़ें: Glenn Phillips: ग्लेन फिलिप्स का ये कारनामा देख माथा पकड़ लेंगे आप, कहेंगे अब तक का बेस्ट Catch, देखें Video