Glenn Phillips: ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा शानदार कैच, Video हुआ वायरल

Glenn Phillips: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में कमाल का कैच लपका, जिसे देख सभी हैरान रह गए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Glenn Phillips

ग्लेन फिलिप्स का ये कारनामा देख माथा पकड़ लेंगे आप (Social Media)

Glenn Phillips NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जा रहा है. इसके के लिए इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. इस मैच में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देख आपका सिर चकरा जाएगा. उनके इस अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisment

ग्लेन फिलिप्स का शानदार कैच

ग्लेन फिलिप्स के इस हैरान करने वाली कैच का वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टिम साउदी इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप को गेंद डालते हैं. जिसे ओली पोप गली की दिशा में कट करते हैं. फिर गेंद हवा में होती है और पिर वहां पर फील्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स की तरफ जाती है. 

हालांकि फिलिप्स गेंद से दूर होते हैं, लेकिन वह शानदार डाइव लगाकर कैच को एक हाथ से लपक लेते हैं. जिसे देख सभी हैरान रह गए. इस कैच के जरिए फिलिप्स ने हैरी ब्रूक और ओली पोप के बीच 151 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ा. पोप 8 चौकों की मदद से 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

अब तक ऐसा रहा मुकाबला का हाल 

इस मैच के दूसरा दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 319 रन बनाए हैं. टीम के लिए हैरी ब्रूक 132 रन बनाकर नाबाद हैं. ब्रूक ने 10 चौके और 2 छक्के लगा लिए हैं. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स 4 चौके की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए. अब दूसरा दिन समाप्त हो जाने के बाद इंग्लैंड की टीम 29 रनों से पीछे है. 

NZ vs ENG cricket news in hindi Glenn Phillips
      
Advertisment