Advertisment

IPL 2025: पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं एक से बढ़कर एक चैंपियन खिलाड़ी, मैदान पर मचा रहे हैं तबाही

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स की टीम बेहद ही मजबूत नजर आ रही है. टीम के खिलाड़ी मैदान पर कमाल कर रहे हैं. अगले सीजन में PBKS चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Harpreet Brar

पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं एक से बढ़कर एक चैंपियन खिलाड़ी (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने कई स्टार खिलाड़ियों को खरीदा और एक मजबूत टीम तैयार किया है. पंजाब के खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच हरप्रीत बरार ने सैयद मुश्ताक अली 2024 टूर्नामेंट के एक मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. वे घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. हरप्रीत ने यह मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया था और पंजाब ने सुपर ओवर में मिजोरम को हरा दिया. पंजाब और मिजोरम के बीच यह मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला गया.

पंजाब ने सुपर ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत

इस मैच में मिजोरम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे. टीम के लिए मोहित जांगड़ा ने 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि अग्नि चोपड़ा ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और हार के कगार पर थी. लेकिन हरप्रीत ने 7 गेंदों का 23 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कर दिया. इस दौरान हरप्रीत के बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका निकला.

हरप्रीत की दमदार पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए. मिजोरम ने सुपर ओवर में 7 रन बनाए. पंजाब के लिए रमनदीप सिंह ने 5 गेंदों में नाबाद 14 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

पंजाब किंग्स ने हरप्रीत को खरीदा

हरप्रीत बरार आईपीएल 2019 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. उनकी 2019 में सैलरी 20 लाख रुपए थे. इसके बाद यह 2022 में बढ़कर 3.80 करोड़ रुपए हो गई थी, आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उन्हें कम कीमत मिली. पंजाब ने IPL 2025 नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. बता दें कि हरप्रीत बरार एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अब देखने वाली बात होगी की अगले सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: नीलामी में अर्श से फर्श पर आए ये 3 स्टार खिलाड़ी, एक का नाम देख चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दुनिया के 2 खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में शामिल, दोनों ने एक ही दिन में शतक ठोक केएल राहुल को कर दिया खुश

Indian Premier League 2025 pbks IPL 2025 ipl-news-in-hindi harpreet brar punjab-kings indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment