Advertisment

IPL 2025: दुनिया के 2 खूंखार बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में शामिल, दोनों ने एक ही दिन में शतक ठोक केएल राहुल को कर दिया खुश

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कई स्टार खिलाड़ी को खरीदा, जिसमें दुनिया के कई खूंखार बल्लेबाज भी शामिल हैं. अगले सीजन DC एक मजबूत टीम के साथ चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Tristan Stubbs

दुनिया के 2 खूंखार युवा बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स में शामिल (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स भी काफी चर्चाओं में रही. दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा टीम ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. उससे पहले दिल्ली ने कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. अब दिल्ली कैपिटल्स में दुनिया के 2 स्टार युवा बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने एक ही दिन में इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ सनसमी मचा दी है. आईपीएल 2025 में DC अपनी पहली आईपीएल खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रिस्टन स्टब्स को किया था रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ में रिटेन किया था. 24 साल के स्टब्स एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अब उन्होंने किंग्समिड में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार शतक जड़ दिया है. स्टब्स 220 गेंदों पर 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. उनकी यह पारी देश दिल्ली कैपिटल्स की टीम बेहद खुश होगी.

ट्रिस्टन स्टब्स का आईपीएल करियर

ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 54 के शानदार औसत से 378 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190.91 का रहा, जिसमें कुल 3 अर्धशतक शामिल था. यही वजह है कि दिल्ली ने उन्हें रिटेन किया.

DC में शामिल हुए हैरी ब्रूक

आईपीएल 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा. अब नीलामी के बाद ब्रूक ने शानदार शतक जड़ दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को खुश कर दिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने शतक लगाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ब्रूक132 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.

पिछले सीजन से नाम ले लिया था वापस

IPL 2024 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन ब्रूक ने इस सीजन नहीं खेल पाए थे. उससे पहले हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था, लेकिन SRH के लिए वो कुछ खास नहीं कर सके.

IPL 2025 में ब्रूक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. DC की टीम और फैंस को हैरी ब्रूक से काफी उम्मीदे होंगी. ब्रूक लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी ये पारी देख केएल राहुल भी खुश होंगे, क्योंकि माना जा रहा है कि अगले सीजन केएल राहुल डीसी के कप्तान हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Glenn Phillips: ग्लेन फिलिप्स का ये कारनामा देख माथा पकड़ लेंगे आप, कहेंगे अब तक का बेस्ट Catch, देखें Video

यह भी पढ़ें:  Syed Mushtaq Ali Trophy: कभी नहीं हुआ ऐसा...T20 के एक ही टीम से खेले 11 गेंदबाज, विकेटकीपर ने डाला मेडन ओवर

IPL 2025 ipl-news-in-hindi delhi-capitals dc indian premier league Tristan Stubbs harry brook Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment