IPL 2025 में 3 अनकैप्ड प्लेयर्स पर होंगी सबकी नजरें, एक की उम्र तो है सिर्फ 14 साल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार फिर कई युवा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. तो आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार फिर कई युवा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. तो आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
vaibhav suryavanshi robin minz naman dhir

vaibhav suryavanshi robin minz naman dhir Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. इस मंच पर प्रदर्शन करने वाले ढ़ेरों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया है. अब आईपीएल 2025 में भी कई ऐसे युवा खिलाड़ी मैदान पर उतर रहे हैं, जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी. यहां यदि वह प्रदर्शन करने में सफल होते हैं, तो आने वाले समय में उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.

वैभव सूर्यवंशी

Advertisment

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को खरीदकर सभी को हैरान किया था. फ्रेंचाइजी ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा और इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

 वैभव ने अंडर-19 लेवल पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था, जो यूथ टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा लगाया सबसे तेज शतक भी था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों पर ये कारनामा किया. इसके अलाा घरेलू स्तर पर भी इस खिलाड़ी ने प्रदर्शन करके दिखाया. ऐसे में अब सभी की नजरें इस युवा पर टिकी होंगी.

आंद्रे सिद्धार्थ

5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन से 18 साल के आंद्रे सिद्धार्थ को खरीदकर अपने साथ जोड़ा, जिन्होंने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए घरेलू लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. ऐसे में IPL 2025 में अब इस युवा खिलाड़ी पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी.

अंशुल कंबोज

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में हरियाणा के युवा ऑलराउंडर अंशुल कंबोज को 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. अंशुल की उम्र 24 साल है. इस खिलाड़ी की लंबाई 6 फीट 2 इंच है, जिससे उन्हें पिच से अतिरिक्त उछाल मिलता है, जो विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ाता है. आपको बता दें, ये अंशुल का दूसरा आईपीएल सीजन होने वाला है. पिछली बार मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने 3 मैच खेले थे. हालांकि, तब वह कुछ खास नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन हैं हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड, बल्ले-गेंद दोनों से मचाते हैं धमाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? डबल हेडर मैचों की भी टाइमिंग कर लीजिए नोट

ये भी पढ़ें:IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें, शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं केएल राहुल, अहम वजह आई सामने

IPL 2025 ipl-news ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
Advertisment