IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से बाद अब हर कोई अपकमिंग सीजन की शुरुआत का इंतजार कर रहा है. इस बीच क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा हो रही है कि किस टीम की ताकत और कमजोरी क्या है. तो आइए इस बीच आपको उन 3 आईपीएल टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके पास आईपीएल में सबसे खतरनाक पेस अटैक है.
IPL 2025 में 3 टीमों के पास सबसे खतरनाक पेस अटैक
मुंबई इंडियंस
आईपीएल में हमेशा से ही मुंबई इंडियंस का पेस अटैक काफी मजबूत रहा है. इस बार भी उनके तेज गेंदबाजी अटैक में एक से बढ़कर एक खतरनाक तेज गेंदबाज शामिल हैं. मुंबई के पास पहले से ही पेस अटैक को लीड करने वाले जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्हें टीम ने सबसे बड़ी कीमत देकर यानी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
वहीं, नीलामी से उन्होंने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ में खरीदा) और भारत के दीपक चाहर (9.25 करोड़ में खरीदा) को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इन तीनों के अलावा टीम के कप्तान हाहर्दिक पांड्या भी अपनी तेज गेंदबाजी से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
जिस टीम के पास ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हो, उस टीम के पेस अटैक का मजबूत होना तो तय ही है. इसलिए यदि IPL 2025 के सबसे मजबूत पेस अटैक के बारे में बात करें, तो वो सनराइजर्स हैदराबाद का ही है.
SRH ने कप्तान पैट कमिंस (18 करोड़ में रिटेन), मोहम्मद शमी (10 करोड़ में खरीदा) और इंग्लैंड के नए पेसर ब्रायडन कार्स भी हैं, जिन्हें बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपनी पेसर तिकड़ी तैयार की है. यकीनन कमिंस, शमी और ब्रायडन से मिली ये तिकड़ी अपकमिंग सीजन में विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ा सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व हर्षित राणा और एनरिक नॉर्टजे की जोड़ी के हाथों में होगी. इनके अलावा केकेआर के पास युवा और होनहार वैभव अरोड़ा, चोटिल उमरान मलिक, स्पेंसर जॉनसन जैसे तेज गेंदबाज भी हैं. इतना ही नहीं कोलकाता के पास आंद्रे रसेल भी हैं, जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के पास हैं 3 सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, हारा हुआ मैच जिताने में तीनों हैं माहिर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं पंजाब किंग्स के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर लगाई बोली
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT को चैंपियन बनाएगा 7 शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी, इसके आने से कप्तान गिल हैं सबसे ज्यादा खुश
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये होगी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, ईशान किशन की जगह लेगा ये खिलाड़ी