IPL 2025: ये हैं पंजाब किंग्स के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर लगाई बोली

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में पहुंची थी, जहां उसने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाईं. तो आइए आपको टीम के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में पहुंची थी, जहां उसने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाईं. तो आइए आपको टीम के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pbks ipl 2025 most expensive player

pbks ipl 2025 most expensive player

IPL 2025: पंजाब किंग्स 110 करोड़ रुपये के पर्स के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंची थी. फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को खरीदा था. सिर्फ अय्यर ही क्यों PBKS ने कई खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च की. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें खरीदने में पंजाब ने सबसे ज्यादा रकम खर्च की है.

Advertisment

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के सबसे महंगे टॉप-3 खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अर्शदीप सिंह को रिलीज कर दिया था. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने नीलामी में अर्शदीप को अपने साथ जोड़ने के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए और RTM का इस्तेमाल करते हुए अपने साथ जोड़ लिया. अर्शदीप पंजाब के स्टार प्लेयर हैं और एक बार फिर वह अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित होंगे. 

अर्शदीप के आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अर्शदीप ने अब तक आईपीएल में कुल 65 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 के औसत से 76 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में KKR के लिए सबसे मैच विनर होंगे ये 3 खिलाड़ी, नंबर-1 तो अकेले ही जिता देगा मैच

युजवेंद्र चहल

भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी पंजाब किंग्स के IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं. युजी को खरीदने के लिए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन आखिर में पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, उनके नाम 205 विकेट हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT को चैंपियन बनाएगा 7 शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी, इसके आने से कप्तान गिल हैं सबसे ज्यादा खुश

श्रेयस अय्यर 

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई और आखिर में उन्हें 26 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. इसी के साथ अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन इसी नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा और ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा.

इस तरह अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मगर, वह पंजाब किंग्स के सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर हैं. आपको बता दें, इस बात के पूरी उम्मीद है कि पंजाब अय्यर को कप्तानी सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में RCB की हर प्लेइंग-11 में होंगे ये 4 विदेशी खिलाड़ी, वरना जीतना होगा मुश्किल!

ये भी पढ़ें : IPL 2025: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league पंजाब किंग्स Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment