/newsnation/media/media_files/2025/03/16/GMnsPmi1Pmx6Yijk35Lh.jpg)
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में कौन लेगा जगह? इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. इस मैच में मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि बुमराह बैक इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 की शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह अप्रैल की शुरुआत में Mumbai Indians के साथ जुड़ेंगे. ऐसे में सवाल यह है कि शुरुआती मैचों में बुमराह की जगह MI के प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलेगा.
कॉर्बिन बॉश भी प्लेइंग 11 में ले सकते हैं बुमराह की जगह
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हालांकि अफ्रीकी पेसर ने अपने देश के लिए कोई T20I मैच नहीं खेला है, लेकिन उनके T20 के आंकड़े अच्छे हैं. बॉश 86 टी20 मैचों में 59 विकेट हासिल कर चुके हैं.
MI के पास मुजीब उर रहमान का भी है विकल्प
इसके अलावा मुंबई इंडियंस के पास मुजीब-उर-रहमान का भी एक विकल्प है. मुजीब-उर-रहमान एक शानदार मिस्ट्री स्पिनर हैं और उनके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव भी है. वो आईपीएल में अब तक 19 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में उन्हें भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
वेंकट को भी प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका
वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा को भी जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. वेंकट आंध्र प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस लीग में 6.15 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 में किसे मौका देती है, क्योंकि Mumbai Indians के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. वहीं हार्दिक पांड्या भी IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि पिछले सीजन के आखिरी मैच में उनपर अगले एक मैच का बैन लगा था.
यह भी पढ़ें: IPL Interesting Records: आईपीएल के पहले सीजन में लगे थे 6 शतक, 4 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे शामिल, एक भी भारतीय नहीं
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: 'मेरे बुलाने पर भी नहीं आए थे', IPL 2025 से पहले आर अश्विन ने एमएस धोनी पर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'विराट कोहली इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान हुआ कोहली का मुरीद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us