IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए IPL 2025 का सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पैट कमिंस की टीम की बल्लेबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन उनके बल्लेबाज मौजूदा समय में आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे हैं, जो इस टीम को काफी भारी पड़ रहा है. इस आर्टिकल में हम आपको SRH के उस बल्लेबाज के बारे में बताने वाले हैं, जिसे टीम ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह पिछले 6 मैचों में सिर्फ 32 रन ही बना पाया है.
पिछले 6 मैच में बनाए सिर्फ 32 रन
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास इतने खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो अकेले के दम पर टीम को मैच जिताने की ताकत रखते हैं. मगर, SRH के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन पिछले 6 मैचों में सिर्प 32 रन बनाए हैं. जी हां, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईशान ने 2 रन बनाए, पंजाब के खिलाफ 9, गुजरात के खिलाफ 17, कोलकाता के खिलाफ 2, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 और लखनऊ के खिलाफ तो वह शून्य पर ही विकेट गंवा बैठे थे.
पहले मैच में आया था शतक
IPL 2025 में SRH ने अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला था. उस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने कमाल की शतकीय पारी खेली थी. उस मैच में ईशान ने 47 गेंदों पर 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उस पारी को देखकर तो ऐसा लगा था कि ईशान इस सीजन खूब रन बनाने वाले हैं और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मगर, फिर मानो उनके बल्ले में जंग ही लग गई और लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
Ishan Kishan के IPL रिकॉर्ड
Ishan Kishan ने आईपीएल में अब तक कुल 112 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.25 की स्ट्राइक रेट और 28.39 के औसत से 2782 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान ने आईपीएल में अब तक 52 कैच लिए और 5 बल्लेबाजों को स्टंपिंग कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
ये भी पढ़ें: IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम
ये भी पढ़ें: IPL में 49 के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है ये टीम, जो है सबसे छोटा टीम टोटल
ये भी पढ़ें: IPL में 100 से कम स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट हुई हैं ये 4 टीमें, लिस्ट में 5 ट्रॉफी जीतने वाली टीम भी शामिल