SRHvsMI : रोहित शर्मा के सामने होगी डेविड वार्नर की बड़ी चुनौती

आईपीएल 2020 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और फॉर्म में लौटी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
SRHvsMI

SRHvsMI ( Photo Credit : File)

MIvsSRH : आईपीएल 2020 में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और फॉर्म में लौटी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उसे लगातार दो हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन 2016 की इस विजेता टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते. पहले उसने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. टीम की ताकत है उसकी गेंदबाजी है जो उसकी जीत का अहम कारण रही. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को एक पॉजिटिव प्वाइंट मिला. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः RCBvsRR : RR ने बनाए 154 रन, पहली पारी का पूरा हाल यहां जानिए

टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडेय पर है और टीम का मध्य क्रम तथा निचला क्रम कमजोर समझा रहा है, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ खेले गए मैच में युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से टीम को संभाला और 77 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया वो टीम के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है. गेंदबाजी में लेकिन टीम की चिंता बढ़ गई है. चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में चोटिल हो गए थे. मुंबई के खिलाफ वो खेलेंगे या नहीं यह पक्का नहीं दिख रहा है. भुवनेश्वर टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और टीम की गेंदबाजी उनसे ही जुड़ी है, खासकर डेथ ओवरों में. मुंबई के लिए यह फायदे का सौदा हो सकता है, लेकिन फिर भी उसे राशिद खान, अभिषेक, खलील अहमद से निपटना होगा.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 खेलने पहुंच रहे हैं बेन स्टोक्स, जानिए कब जुड़ेंगे टीम से

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है. उसके सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं. क्विंटन डी कॉक पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन शुरुआती मैचों में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया था वो बताता है कि वह ज्यादा दिन रनों से दूर नहीं रहेंगे. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में टीम को संभाला था. मध्य क्रम और निचले क्रम में ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या हैं. कीरन पोलार्ड और पांड्या ने पिछले मैचों में अपने तूफानी अंदाज की आहट दे दी है जो हर टीम के लिए खतरा है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोउल्ट, जेम्स पैटिनसन अच्छा कर रहे हैं. मुंबई की टीम से सभी हार्दिक को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. पिछले मैच में उन्होंने गेंद नहीं थामी थी. आगे के मैचों में क्या होगा यह देखना होगा.

यह भी पढ़ें ः विलियमसन को रनआउट कराने के बाद सहम गए थे प्रियम गर्ग, फिर Dugout में सुनने को मिली ये खूबसूरत बात

टीमें (सम्भावित) :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट।

Source : IANS

david-warner srh srhvsmi mivssrh mumbai-indians mi Rohit Sharma sunrisers-hyderabad
      
Advertisment