SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 27वां मैच हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. अपने होम ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद सीजन के लगातार 4 हार के क्रम को तोड़ना चाहेगी और जीत की राह पर लौटना चाहेगी. वहीं पंजाब किंग्स भी जीत के साथ प्वाइंट टेबल में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी.
हैदराबाद के लिए जीत सिर्फ एकमात्र विकल्प
आईपीएल 2024 का फाइनल खेलने वाली हैदराबाद ने सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था और पहले मैच में आरआर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद हैदराबाद लगातार 4 मैच हारी है. फिलहाल अंकतालिका में अंतिम पायदान पर है. पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है. इसलिए उसके पास जीत दर्ज करने और हार के क्रम को तोड़ने का मौका है. हैदराबाद ने इस मैच कामिंदु मेंडिस की जगह एहसान मलिंगा को जगह दी है.
प्लेइंग XI पर नजर
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्क्स स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
हैदराबाद की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जिशान अंसारी, एहसान मलिंगा
SRH vs PBKS: हेड टू हेड
हैदराबाद और पंजाब के बीच अबतक 23 मैच खेले गए हैं. इसमें 16 मैचों में हैदराबाद विजयी रही है जबकि 7 मैच पंजाब ने जीते हैं. इस तरह हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है.
ये भी पढ़ें- Shardul Thakur: T20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, लिस्ट में इन भारतीय गेंदबाजों का नाम
ये भी पढ़ें- अब KKR का पूर्व खिलाड़ी PSL 2025 से हुआ बाहर, कराची किंग्स को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें- Mitchell Marsh: गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेल रहे एलएसजी के खतरनाक ओपनर मिशेल मार्श, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम