SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीता टॉस, कोलकाता पहले करेगी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला खेला जा रहा है. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला खेला जा रहा है. SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH vs KKR Live

SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीता टॉस, कोलकाता पहले करेगी गेंदबाजी (Image Source- Social Media )

SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं केकेआर ने भी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

हैदराबाद और कोलकाता की प्लेइंग11:

Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग11: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन (वीसी), नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट.

SRH की इम्पैक्ट प्लेयर: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.

KKR की इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं दोनों टीमें

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों टीमें बाहर हो चुकी हैं. पिछले सीजन केकेआर ने फाइनल में हैदराबाद को फाइनल में हराकर खिताब जीता था, लेकिन इस बार दोनों टीमें प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी. अब दोनों टीमें इस सीजन में अपना आखिरी मैच खेल रही हैं. ऐसे में KKR और SRH जीत के साथ अपना सफर समाप्त करना चाहेंगी.

आईपीएल 2025 में दूसरे बार आमने-सामने है हैदराबाद-कोलकाता

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की ये दूसरी बार भिड़ंत है. इससे पहले दोनों के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला गया था. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. KKR ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ही सिमट गई.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: प्लेऑफ से पहले बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, इस सीजन हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज हुआ चोटिल

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं आपको बता नहीं सकता', तूफानी बल्लेबाजी के बाद Dewald Brevis ने क्यों कही ऐसी बात

यह भी पढ़ें: Shubman Gill: गौतम गंभीर नहीं, इस दिग्गज के इशारे पर शुभमन गिल को मिली कप्तानी, सामने आ गया नाम

srh-vs-kkr ipl-news-in-hindi indian premier league srh vs kkr live update SRH vs KKR Live Score इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment