Shubman Gill: जब से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तभी से बीसीसीआई ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी थी. इस बीच शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने की चर्चा थी और शनिवार को जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, तो शुभमन गिल को कमान सौंपी गई. इसके बाद रिपोर्ट्स में उस दिग्गज का नाम सामने आ रहा है, जिसके कहने पर गिल को कप्तान बनाया गया है.
राहुल द्रविड़ ने की सिफारिश
शनिवार को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने आधिकारिक ऐलान कर दिया कि शुभमन गिल टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे. गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड दौरे पर आएगी. ऐसा लग रहा था कि गिल को कप्तान बनाने के पीछे गौतम गंभीर का हाथ है. मगर, ताजा रिपोर्ट की मानें, तो गिल को कप्तान बनाने के लिए पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सिफारिश की है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो राहुल द्रविड़ ने गिल की जमकर तारीफ की, जिसके वजह से ही अजीत अगरकर ने भी गिल पर भरोसा जताया. दरअसल शुभमन गिल को राहुल द्रविड़ 2018 से देख रहे हैं. अंडर-19 विश्व कप जब गिल ने खेला था. तब द्रविड़ ही युवा टीम के हेड कोच थे. 7 सालों के सफर में द्रविड़ ने गिल को करीब से देखा है और उनकी नेतृत्व क्षमता को महसूस किया और अब गिल टीम इंडिया के नए कप्तान हैं.
शुभमन गिल के टेस्ट रिकॉर्ड हैं अच्छे
शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 59 पारियों में उन्होंने 35.06 के औसत और 59.92 की स्ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 टेस्ट शतक और आए हैं और 7 अर्धशतक निकले हैं. गिल ने 15 अवे मैच खेले हैं, जिसकी 28 पारियों में उन्होंने 27.54 के औसत और 60.22 की स्ट्राइक रेट की मदद से 716 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइगं-11, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मिली टेस्ट टीम में जगह, एक से बढ़कर एक खतरनाक नाम शामिल