IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइगं-11, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया एनाउंस हो चुकी है. तो आइए जानते हैं कि इस स्क्वाड की बेस्ट प्लेइंग-11 क्या होगी और इसमें किसे-किसे मौका मिलेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india predicted playing 11 for england tour ind vs eng leeds test

team india predicted playing 11 for england tour ind vs eng leeds test Photograph: (Social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है. स्क्वाड में तो 18 खिलाड़ी हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. तो आइए आपको बेस्ट प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं कि शुभमन गिल किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

Advertisment

टॉप ऑर्डर

इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में ये लगभग तय है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद यशस्वी और केएल की ओपनिंग जोड़ी भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने के इरादे से मैदान पर उतर सकती है. वहीं, नंबर-3 के लिए करुण नायर और साई सुदर्शन का विकल्प मौजूद है. मगर, सुदर्शन जिस खतरनाक फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उन्हें अंतिम-11 में मौका मिलना लगभग तय है.

मिडिल ऑर्डर

फिलहाल सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कौन आएगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो कप्तान शुभमन गिल नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आएंगे. 5वें नंबर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आ सकते हैं.

ऑलराउंडर

इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम में देखा जाए तो कई ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 3 ऑलराउंडर प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. इसमें रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर के नाम शामिल हैं. ये तीनों खिलाड़ी बैटिंग को गहराई देने के साथ-साथ गेंदबाजी अहम ओवर भी कराते दिख सकते हैं.

बॉलिंग यूनिट

लीड्स टेस्ट में भारत के पेस अटैक का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करते नजर आ सकते हैं. बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. 

ऐसी हो सकती है पहले मैच की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मिली टेस्ट टीम में जगह, एक से बढ़कर एक खतरनाक नाम शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस की हार की दुआं करेगा अब हर क्रिकेट फैन, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह!

शुभमन गिल cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
      
Advertisment