/newsnation/media/media_files/2025/05/24/g1UsUOFaeLa7aou9UIWR.jpg)
if gt will loss last league match in ipl 2025 when rcb have chance to finish in top 2 Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. लीग स्टेज खत्म होने को है और 29 मई से प्लेऑफ के मैच शुरू होंगे. प्लेऑफ की टीमें तो कंफर्म हो चुकी हैं, लेकिन फिलहाल टीमों के बीच जंग है कि कौन सी टीम टॉप-2 में लीग स्टेज को खत्म कर पाएगी. इस लिहाज से रविवार को GT vs CSK के बीच खेला जाने वाला मैच काफी अहम रहने वाला है.
रविवार को GT vs CSK के बीच होगा मुकाबला
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मैच खेला जाएगा, जो इन दोनों ही टीमों का लास्ट लीग मैच होगा. एक ओर गुजरात की टीम होगी, जो प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और फिलहाल 18 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. तो वहीं, दूसरी ओर अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी. CSK चाहेगी कि वह अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सम्मान के साथ विदाई ले.
GT vs CSK मैच पर टिकी होंगी RCB की नजरें
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच इसलिए अहम है, क्योंकि टॉप-2 क्वालीफिकेशन में इसका अहम योगदान होगा. यदि CSK को हराकर GT इस मैच को जीत लेती है, तो शुभमन गिल की टीम टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
वहीं, यदि गुजरात हार जाती है, तो आरसीबी के पास अपना लास्ट लीग मैच जीतकर टॉप-2 में फिनिश करने का मौका होगा. यही वजह है कि आरसीबी के फैंस दुआं करेंगे कि रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस को हरा दे, ताकि बोल्ड आर्मी टॉप-2 में जगह बनाने की दावेदार रहे.
RCB के पास होगा मौका
IPL 2025 में आरसीबी ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार का सामना किया है. इसमें 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. अब आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी के बाद वायरल हुआ करुण नायर का पुराना पोस्ट, लिखा था-'डियर क्रिकेट'
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 23 साल के खिलाड़ी को टेस्ट में मिली जगह, डेब्यू है पक्का!
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: कैसा है शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड? नए टेस्ट कप्तान के आंकड़ों के बारे में जानें सब-कुछ