IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. स्क्वाड की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है और ऋषभ पंत को उपकप्तान चुना गया है. स्क्वाड में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की 8 साल बाद वापसी हुई है और वह इंग्लैंड दौरे पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. करुण नायर को सालों से भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और एक शानदार डोमेस्टिक सीजन के बाद आखिरकार उन्हें मौका मिल गया.
8 साल पहले खेला था अपना आखिरी टेस्ट
33 साल के करुण नायर ने 2017 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. 25 से 28 मार्च के दौरान खेले गए इस टेस्ट मैच का नायर हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा कभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला.
आंकड़ों की बात करें, तो करुण नायर ने भारत के लिए कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.33 के औसत के साथ 374 रन बनाए. अपनी पहली ही सीरीज में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था और 303 रन पर नाबाद रहे थे.
वायरल हुआ पुराना ट्वीट
करुण नायर ने अपने करियर के तीसरे टेस्ट मैच में ही तिहरा शतक लगाया था. जब वह आए थे, तो उनकी तुलना बड़े-बड़े दिग्गजों से होने लगी थी. लेकिन, वह एक मैच के हीरो निकले. 6 मैच खिलाने के बाद उन्हें ऐसा बाहर किया गया कि ये खिलाड़ी वापसी का इंतजार करता रहा. तभी 2022 में नायर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट लिखा था, जो अब उनकी टीम इंडिया में वापसी पर काफी वायरल हो रहा है.
कमाल का रहा डोमेस्टिक सीजन
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर को भले ही इंटरनेशनल लेवल पर मौका ना मिल रहा हो, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर अपना प्रदर्शन जारी रखा. नायर के लिए 2024-25 का डॉमेस्टिक सीजन शानदार रहा. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 4 शतक और 2 अर्धशतक के चलते 863 रन बनाए थे.
इसके अलावा विजय हजारे टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला गरजा और जहां उन्होंने 779 रन बनाए. इस दौरान नायर ने एक ही टूर्नामेंट में 5 शतक लगाकर महारिकॉर्ड भी बनाया. इस तरह 2024-25 में इस बल्लेबाज ने 9 शतक लगाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसका परिणाम ये है कि 8 साल बाद ही सही, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे 23 साल के खिलाड़ी को टेस्ट में मिली जगह, डेब्यू है पक्का!