IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. प्लेऑफ के लिए सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं. अब टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचने की जंग है. इसी बीच पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चोटिल हो गए हैं. इस खबर का खुलासा पंजाब के अस्सिस्टेंट कोच सुनील जोशी ने किया.
पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार
पंजाब किंग्स को 24 मई को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल की कमी खली क्योंकि वो प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं थे. मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच जोशी ने खुलासा किया कि चहल चोटिल हैं और उन्हें रेस्ट दिया गया है. चहल अगर प्लेऑफ से पहले फिट नहीं होते हैं तो पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ सकती है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को अपना आखिरी लीग मैच 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. पंजाब के लिए यह मैच काफी अहम होने वाली है. पंजाब किंग्स को टॉप-2 में पहुंचना है तो उसे अच्छे नेट रन रेट से ये मैच जीतने होगा, क्योंकि अगर आरसीबी और गुजरात टाइटंस अपना आखिरी लीग मैच जीत लेती है और अच्छा नेट रन कर लेती है तो पंजाब के लिए टॉप-2 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.
आईपीएल 2025 में हैट्रिक ले चुके हैं चहल
IPL 2025 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन ठीकठाक ही रहा है. वो इस सीजन अब तक 12 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. चहल इस सीजन काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 9.56 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं. हालांकि चहल आईपीएल 2025 में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हेट्रिक लेने का कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं आपको बता नहीं सकता', तूफानी बल्लेबाजी के बाद Dewald Brevis ने क्यों कही ऐसी बात
यह भी पढ़ें: Shubman Gill: गौतम गंभीर नहीं, इस दिग्गज के इशारे पर शुभमन गिल को मिली कप्तानी, सामने आ गया नाम
यह भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने जीते 100 सिंगल टाइटल्स, जानें कौन-कौन हैं शामिल