/newsnation/media/media_files/2025/05/25/VJD3YtkMOWY693KXLzLO.jpg)
Dewald Brevis Statement Photograph: (Social media)
Dewald Brevis Statement: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए CSK को 230 रन के स्कोर तक पहुंचाया. ब्रेविस ने एक तूफानी पारी खेली, जिसके बाद जब उनसे स्ट्रैटजी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताने से इनकार कर दिया. आइए बताते हैं ब्रेविस ने तूफानी पारी के बाद क्या-क्या कहा.
क्या बोले डेवाल्ड ब्रेविस?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने कमाल की बल्लेबाजी की. और फिर अपनी तूफानी पारी के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा, 'सबसे पहले तो मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हिटिंग एबिलिटी दी है. मैं आपको वह सब नहीं बता सकता जो हम गेंदबाजों के साथ चर्चा करते हैं, लेकिन अगर आप डेक पर हिट करते हैं तो कुछ होता है और मुझे लगता है कि हम इसे अच्छी तरह से कर सकते हैं.'
'खलील भी स्विंग कर सकते हैं. यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट है. यह एक शानदार स्कोर है. हमें बुनियादी बातों पर टिके रहने की जरूरत है, बॉल टू बॉल सोचना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसा करना चाहिए (पारी के ब्रेक में ठंडे पानी से नहाना) क्योंकि मैं इधर-उधर भागना चाहता हूं और खुद को मैदान पर फेंकना चाहता हूं.'
The ball knew just one way… out of the ground 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
Dewald Brevis lit up Ahmedabad with a fiery 57 off 23 💛
Updates ▶ https://t.co/P6Px72jm7j#TATAIPL | #GTvCSK | @ChennaiIPLpic.twitter.com/hcqzO6WSmJ
ब्रेविस ने खेली 57 रनों की तूफानी पारी
डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले तो 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर वह 23 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 247.83 का रहा.
वहीं, IPL 2205 में इस बल्लेबाज के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें 180.17 की स्ट्राइक रेट और 43.60 के औसत से 218 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिफ्टी भी आई.