/newsnation/media/media_files/2025/04/06/KE0DuCP1KDJGee6kbYHX.jpg)
SRH vs GT: मोहम्मद सिराज ने रोक दी SRH की रफ्तार, पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ इतने रन बना सकी हैदराबाद
SRH vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 19वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में एसआरएच और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. जीटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जो उसके गेंदबाजों ने सही साबित किया. जीटी की कसी हुई गेंदबाजी की वजह से हैदराबाद 8 विकेट के नुकसान पर महज 152 रन बना सकी.
फिर नहीं चली SRH की बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी उसे लगातार धोखा दे रही है. इस मैच में भी ऐसा ही हुआ. टीम की बल्लेबाजी जीटी के गेंदबाजों के सामने फिर बिखर गई और अपने होम ग्राउंड पर बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई. सर्वाधिक 31 रन नीतिश रेड्डी ने बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 27 रन की पारी खेली. अंत में कप्तान कमिंस ने 9 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए.
मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी
आरसीबी के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी कर गुजरात को जीत दिलाने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एसआरएच को भी नहीं छोड़ा. सिराज पहली गेंद से ही आक्रामक नजर आए और ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट कर हैदराबाद की शुरुआत ही खराब कर दी. सिराज ने 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट लिए और हैदराबाद को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. हेड के अलावा अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरनजीत सिंह सिराज का शिकार बने.
प्रसिद्ध और साई किशोर ने भी निभाया साथ
मोहम्मद सिराज को प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर का भी अच्छा साथ मिला. कृष्णा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 और किशोर ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. ईशांत शर्मा सबसे महंगे रहे. उन्हें 4 ओवर में 53 रन पड़े. राशिद खान ने भी 4 ओवर में 31 रन दिए लेकिन उन्हें भी विकेट नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, इस बयान से खुद दिया हिंट
ये भी पढ़ें-PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड