/newsnation/media/media_files/2025/04/06/KkM3PY2HXm1dlLpW6P2O.jpg)
Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस की खुशी का ठिकाना नहीं, जसप्रीत बुमराह का कोच कीरोन पोलार्ड ने राजा की तरह किया स्वागत, देखें वायरल वीडियो
Jasprit Bumrah: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के सफर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है. टीम शुरुआती 4 मैचों में से 3 मैच हार चुकी है और 8वें नंबर पर है. लगातार हार से निराश एमआई के लिए अच्छी खबर ये है कि सबसे अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं और स्कवॉड से जुड़ गए हैं. मुंबई कैंप इससे बेहद खुश है.
राजाओं की तरह हुआ स्वागत
जसप्रीत बुमराह की वापसी का मुंबई इंडियंस लंबे समय से इंतजार कर रही थी. इसलिए उनके जुड़ने से कैंप में खुशी की लहर है. बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने बुमराह का राजाओं की तरह स्वागत किया. बुमराह को पोलार्ड ने गोद में उठा लिया. बाकी खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बता दें कि बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे और उसी समय से क्रिकेट से दूर हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
Singing 🎶 "Naaaaaaant's Ingonyama Bagithi Baba!" 🎶 in the background 🦁#MumbaiIndians#PlayLikeMumbai#TATAIPL#MIvRCBpic.twitter.com/g9aVsorOhj
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2025
गेंदबाजी होगी और मजबूत
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी मजबूत है. टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे तेज गेंदबाज हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या भी हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह के आने से टीम की गेंदबाजी में पैनापन आएगा और विपक्षी टीमों की मुश्किल पहले ज्यादा बढ़ जाएगी. साथ ही टीम की लगातार हार का सिलसिला भी समाप्त हो सकता है.
टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें टीम ने 18 करोड़ में आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है. 2013 मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे बुमराह ने अबतक 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं. 10 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ स्कोर है. बता दें कि इंजरी की वजह से बुमराह 2023 का सीजन भी नहीं खेले थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं MS Dhoni, इस बयान से खुद दिया हिंट
ये भी पढ़ें- PSL 2025: 11 अप्रैल से शुरु हो रही पीएसएल, इन खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन और विकेट का रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 'कोई भरोसा तोड़ दे इसका मतलब नहीं कि आप भरोसा करना बंद कर दें', एमएस धोनी ने किसके लिए दिया ये बयान