SRH vs GT: जीत की पटरी पर लौटने के लिए पैट कमिंस को करना होगा बदलाव, ऐसी हो सकती है हैदराबाद की प्लेइंग-11

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार 3 हार मिल चुकी हैं. अब जीत दर्ज करने के लिए वह प्लेइंग-11 में बदलाव के साथ उतर सकती है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार 3 हार मिल चुकी हैं. अब जीत दर्ज करने के लिए वह प्लेइंग-11 में बदलाव के साथ उतर सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
SRH Predicted playing 11

SRH Predicted playing 11 Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. SRH की टीम पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करके आ रही है. ऐसे में अब पैट कमिंस हर हाल में अपनी टीम को जीत दिलाकर इस हार के सिलसिले को यहीं रोकना चाहेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि हैदराबाद की प्लेइंग-11 में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisment

हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी हैदराबाद

जब इस सीजन की शुरुआत हुई थी, तब ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद एक बार फिर जलवा दिखाएगी और दूसरी टीमों के लिए खतरा बनेगी. लेकिन, पहले मैच के बाद से तो मानो पैट कमिंस की ये टीम जीत की पटरी से ही उतर गई है. SRH पिछले 3 मैचों में लगातार हारकर आ रही है. ऐसे में अब वह अगले मैच में जीत दर्ज कर हार के सिलसिले को रोकने की पूरी कोशिश करेगी.

आपको बता दें, अंक तालिका में SRH फिलहाल 2 अंकों के साथ नंबर-10 पर है. अब जीत दर्ज करके वह अंक तालिका में अपनी स्थिति को भी सुधारना चाहेगी.

ऐसी हो सकती है हैदराबाद की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, जयदेव उनादकट, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी इंपैंक्ट (ट्रेविस हेड).

ऐसी है हैदराबाद का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जम्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, वियान मुल्डर.

ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: 'ये दोनों साथ क्यों नहीं बैठे' धोनी की वाइफ और पेरेंट्स दिखे अलग-अलग, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक अनकैप्ड भारतीय भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए बन गए हैं सिरदर्द, आउट करने में गेंदबाजों का लग रहा एड़ी चोटी का जोर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'सर क्यों चिंता करते हैं जब आपके पास Lord है', MI के खिलाफ LSG की जीत के बाद संजीव गोयनका से बोले रोहित शर्मा

sports news in hindi IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment