IPL 2025 में SRH को लग सकता है 10 करोड़ का चूना, स्टार खिलाड़ी को फिट होने में लगेगा और भी वक्त

IPL 2025: आईपीएल 2025 में SRH को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल टीम का स्टार तेज गेंदबाज अभी भी चोट से पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ है. इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami

IPL 2025 (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच सज चुका है. हालांकि अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अभी से बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. IPL 2025 की नीलामी में SRH ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. ऐसे में अगले सीजन उनके खेलते पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisment

बीसीसीआई ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेश पर अपडेट जारी किया है. कुछ दिन पहले NCA में उनकी फिटनेस की जांच हुई थी, जिसमें अब पाया गया है कि शमी अभी भी पूरी तरह से चोट से रिकवर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया है कि शमी की घुटने की चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा. BCCI ने यह भी साफ किया है कि शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

पूरी तरह फिट नहीं शमी

मोहम्मद शमी फिलहाल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में फिलहाल मेडिकल स्टाफ की सलाह पर अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग को बेहतर करने पर काम करते रहेंगे. शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेला था. उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए थे, लेकिन अब मेडिकल जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

10 करोड़ में SRH ने खरीदा

IPL 2025 के लिए SRH ने मोह्ममद शमी को मोटी रकम में खरीदा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने Mohammed Shami को 10 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. शमी के आने के बाद SRH की बॉलिंग यूनिट और भी मजबूत हो गई है, लेकिन अगर शमी पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में ये हो सकती है SRH की बेस्ट प्लेइंग 11, 4 खूंखार विदेशी खिलाड़ी होंगे शामिल

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: मेलबर्न में ट्रेविस हेड के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड देख खुश जाएंगे भारतीय फैंस, इतनी बार किया आउट

यह भी पढ़ें:  Ishan Kishan: 16 चौके और 6 छक्के, ईशान किशन ने जड़ा तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

Indian Premier League 2025 mohammed shami IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh indian premier league
      
Advertisment