Ishan Kishan Century: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ दिया है. ईशान के शतक के दम पर झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया. ईशान ने इस शतक के साथ टीम इंडिया में अपनी दावेदारी ठोका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उन खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है, जो इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब ईशान किशन ने एक और शतक जड़ अपनी दावेदारी को मजबूत कर दिया है.
विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन ने जड़ा शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन झारखंड टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच में बतौर ओपनर उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. उन्होंने 171 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाया. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर का खेला जाता है और विजय हजारे ट्रॉफी भी इतने ही ओवर का मैच है. ऐसे में उन खिलाड़ियों पर भी बीसीसीआई की नजर होगी जो इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ईशान किशन
ईशान किशन करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए वनडे मैच अक्टूबर 2023 में खेला था. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ये मैच अफगानिस्तान के खिलाफ था. इसके बाद से ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. जिसके बाद से ही उनके करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अब देखना होगा कि बाकी बचे विजय हजारे टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाएगा ये स्टार बल्लेबाज, विजय हजारे में जड़ा शतक
यह भी पढ़ें: Vinod Kambli Health Update: विनोद कांबली की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'जसप्रीत बुमराह ने निपटने...', ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान