/newsnation/media/media_files/2024/12/23/OhxatOvGcEV80KIGvVgR.jpg)
विनोद कांबली की तबीयत हुई खराब (Social Media)
Vinod Kambli health update: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सतिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली की तबियत फिर से खराब हो गई है. उन्हें अस्पताल ठाणे के प्रगति अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका हाल ही में सचिन तेंदुलकर से मुलाकात का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. दरअसल ये दोनों अपने कोच रमाकांत आचरेकर के लिए एक आयोजित कार्यक्रम में मिले थे. इस कार्यक्रम में भी कांबली की हालत खराब लग रही थी.
विनोद कांबली दिल की बीमारी और डिप्रेशन के साथ और भी तरह की समस्याओं से गुजर रहे हैं. उनकी तबियत इससे पहले भी खराब हो चुकी है. अब एक बार फिर से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें जल्द ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा.
In pictures: Cricketer Vinod Kambli's condition deteriorated again, leading to his admission at Akriti Hospital in Thane late Saturday night. His condition is now stable but remains critical. pic.twitter.com/7NBektzQ54
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
करियर की शुरुआत में भारत के किया दमदार प्रदर्शन
विनोद कांबली ने टीम इंडिया के लिए दमदार शुरुआत की थी. उन्होंने साल 1991 में वनडे में डेब्यू किया था. इसके बाद 1993 में टेस्ट में डेब्यू किया. वह भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 14 पारियों में ये करानामा किया था. लेकिन बाद फिर वो मैदान के बाहर अपनी निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में रहने लगे.
ऐसा रहा है विनोद कांबली का क्रिकेट करियर
विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में 1084 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 104 वनडे मैचों में 2 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2477 रन बनाए हैं.